I.N.D.I.A Alliance Collapse: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेतृत्व वाली सरकार को केंद्र की सत्ता से बाहर करने के इरादे से बने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में फूट की खबरें तो बहुत दिनों से चल रही हैं. अब इसको लेकर वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि अब इंडिया गठबंधन खत्म हो चुका है.
संजय राउत और नाना पटोले की मौजूदगी में प्रकाश आंबेडकर ने कहा, "इंडिया गठबंधन लगभग खत्म हो चुका है. हम इस गठबंधन में फूंक-फूंक कर कदम रखेंगे." प्रकाश आंबेडकर जब यह बयान दे रहे थे तब उनके बगल में संजय राउत और नाना पटोले खड़े थे. यह दोनों नेता प्रकाश आंबेडकर को ट्रायडेंट होटल से नीचे ड्रॉप करने आए थे, तभी प्रकाश आंबेडकर ने गठबंधन को लेकर ये बयान दिया.
संजय राउत बोले- गठबंधन में मजबूत
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के आखरी मजबूत पार्टनर अखिलेश यादव भी अलग हो चुके हैं. ममता बनर्जी और आप पहले ही अलग हो चुके हैं. हालांकि हालात को संभालने के लिए संजय राउत ने कहा कि गठबंधन में सब कुछ ठीक है. गठबंधन मजबूत है.
वहीं, टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनबन को लेकर कांग्रेस राहुल गांधी ने साफ किया कि उनसे बातचीत चल रही है. अभी किसी ने गठबंधन नहीं तोड़ा है. सीट शेयरिंग का मसला जल्द सुलझा लिया जाएगा.
एमवीए में सीट शेयरिंग को लेकर क्या बोले प्रकाश आंबेडकर
दरअसल, वो एमवीए की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए ट्रायडेंट होटल पहुंचे थे. मीटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी और मेरे बीच सीट शेयरिंग को लेकर आज कोई चर्चा नहीं हुई. पहले एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय होना चाहिए. उसके बाद सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की जाएगी.