मुंबई: NRC और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूरा देश हिंसा की चपेट में है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. ऐसे में बहुजन विकास आघाड़ी के प्रकाश आंबेडकर ने मुम्बई में बिल के विरोध में बैठक बुलाई. इस बैठक में कई छात्र संगठन और सामाजिक संगठन के लोग मौजूद थे. बहुजन विकास आघाड़ी द्वारा बुलाई गई इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रकाश आंबेडकर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्ष की भूमिका पर भी सवाल उठाए.
इस बैठक में 26 तारीख को मुंबई के दादर में प्रदर्शन का ऐलान किया गया.
नागरिकता संशोधन कानून पर सवाल उठाते हुए प्रकाश आंबेडकर ने कहा- भाजपा पूरे देश मे NRC लागू करना चाहती है. जिसके लिए इन्होंने पूरी तैयारी कर ली है. महाराष्ट्र में इन्होंने जगह-जगह डिटेंशन सेंटर भी बना लिये हैं जिसमें 20 से 25 लाख ऐसे लोगों को रखा जा सके. जिनके पास अपनी नागरिकता साबित करने के लिए प्रमाण पत्र नहीं हैं.
नौसेना में जासूसी रैकेट का खुलासा, हनीट्रैप में फंसकर पाकिस्तान को लीक कर रहे थे संवदेनशील जानकारी
आंबेडकर ने इस बिल को मुस्लिम विरोधी बताते हुए कहा कि इस बिल के विरोध में हमें सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की ज़रूरत नहीं, यह बिल देश की जनता को मूख्य मुद्दों से दूसरी और ध्यान केंद्रित करने के लिए लाया गया है. इसलिए आज हमें इसके खिलाफ आवाज उठानी है.
इंटरनेट बंद: हाईकोर्ट ने जारी किया सरकार को नोटिस, सेवाएं बहाल करने का आदेश नहीं
उन्होंने कहा कि NRC से आज सबसे ज़्यादा प्रभावित अगर कोई है तो वो आदिवासी तबके के लोग हैं. अब जब हमने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई है तो हमे अंत तक इस पर डटे रहना होगा.
26 तारीख को हम सब बिल के विरोध में मुम्बई के दादर टीटी इलाके में भारी संख्या में इकट्ठा होंगे. भाजपा सरकार के देश में NRC लागू करने के मंसूबे के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे. अब आपको इस बात का फैसला करना है कि "इस देश के संविधान को अपनाना है या RSS की विचारधारा को"?