नई दिल्ली: लॉकडाउन-4 की मीयाद खत्म होने में अब चंद दिन बाकी है. अब हर कोई की जबान पर है कि आखिर लॉकडाउन-5 होगा या नहीं. इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एबीपी न्यूज के ई- शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में कहा कि देश के नौ जिलों में कोरोना की स्थिति ज्यादा खराब हैं और उन जिलों के लिए कुछ तो इंतजाम करने होंगे.


प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना संकट केवल मोदी सरकार के लिए नहीं पूरे विश्व के लिए कठिन समय है. उनका ये भी कहना था कि अगर लॉकडाउन न करें तो संक्रमण का खतरा और बढ़ जाएगा.

लॉकडाउन से जुड़े एक सवाल पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ''लॉकडाउन करें तब भी तकलीफ है. लॉकडाउन न करें तब संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.'' उन्होंने कहा, ''पहले तीन दिन में कोरोना के केस डबल हो रहे थे, अब 14 दिन में हो रहे हैं. यह लॉकडाउन की वजह से ही संभव हो पाया है. यह किसी ने नहीं कहा था कि 15 दिन में लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और लोग बाहर घूमने लगेंगे. लोग कोरोना के साथ जीना सीख रहे हैं.''

प्रकाश जावड़ेकर के इस बयान से साफ है कि उन्होंने दबी जबान में लॉकडाउन-5 के संकेत दे दिए हैं. हालांकि, उनके बयान से साफ है कि लॉकडाउन-5 में पहले के मुकाबले ज्यादा ढील होगी.

आपको बता दें कि देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है और बीते 10 दिन बहुत ही कातिल रहे हैं. बीते 10 दिन में कोरोना के केस में भारी इजाफा हुआ है. 20 मई से हर दिन 5 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इन 10 दिनों में 64,660 कोरोना मरीज बढ़ गए.

भारत के लिए दुख की बात है कि जैसे-जैसे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे दुनिया में भी स्थान बढ़ता जा रहा है. अब दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में भारत 10वें से 9वें स्थान पर आ गया है. शुक्रवार को भारत ने तुर्की को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले 24 मई को ईरान को पीछे छोड़कर भारत 11वें से 10वें पायदान पर आया था.

ये भी पढ़ें-

ABP e Shikhar Sammelan: कोरोना के पीक पर जाने के सवाल पर बोले जावडेकर- 'न मैं ज्योतिषी और न वैज्ञानिक'


ABP e Shikhar Sammelan Live Updates: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- सरकार को जनहित की परवाह नहीं, कामयाबी का दावा झूठा