पुलवामा का बदला: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- हमने सेना को खुली छूट दी है, वायुसेना ने महापराक्रम दिखाया
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि पुलवामा हमले के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को छूट दी थी और कहा था कि वह अपने हिसाब से कार्रवाई करे और उसने कार्रवाई हुई. वायुसेना को बहुत-बहुत बधाई.
नई दिल्ली: देश की जांबाज सेना ने पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले का बदला ले लिया है. मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 12 मिराज लड़ाकू विमानों की मदद से 21 मिनट तक बमबारी की, जिसमें 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं.
आतंक के खिलाफ इस बदले के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. सभी राजनीतिक दल वायुसेना की जनकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार की तरफ से भी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जवड़ेकर ने भी वायुसेना की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने कहा है कि पुलवामा हमले के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को छूट दी थी कि वह अपने हिसाब से कार्रवाई करे और उसने कार्रवाई की. वायुसेना को बहुत-बहुत बधाई.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, '' पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे रखी है. मोदी जी पर लोगों का पूरा विश्वास है. सेना ने पुलवामा हमले के जो साजिशकर्ता थे उनको 24 घंटे में मार गिराया गया.'' उन्होंने आगे कहा,'' हमने 200 प्रतिशत सीमा शुल्क बढ़ाया, पानी पर रोक लगाया और आज वायुसेना ने महापराक्रम दिखाया.''
जानिए क्या है मिराज-2000 विमान, जिसकी मदद से POK में जैश के ठिकानों पर वायु सेना ने बरसाए बम