(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कांग्रेस द्वारा मीडिया की आजादी को कुचलने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी: प्रकाश जावड़ेकर
मुंबई पुलिस ने TRP से छेड़छाड़ करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. TRP से यह पता चलता है कि कौन सा टीवी कार्यक्रम सबसे ज्यादा देखा गया.
नई दिल्ली: टीआरपी मामले पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा, "फ्री प्रेस हमारे लोकतंत्र की विशेषता और संविधान द्वारा दिए गए आदर्श है. भारत के लोगों द्वारा मीडिया की आजादी पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा मीडिया को निशाना बनाना लोकतंत्र के सभी सिद्धांतों के खिलाफ है और अस्वीकार्य है."
Free press is a defining feature of our democracy and a cherished ideal of the Constitution. Trampling on media freedom will not be tolerated by people of India.
Targeting of the media by #Congress and its allies is against all principles of democracy and is unacceptable. — Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 8, 2020
टीआरपी मामले पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस पर मीडिया की आवाज दबाने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैसेंजर को गोली मारना कांग्रेस की कला है. उनके सहयोगियों और इको सिस्टम को इसमें महारत हासिल है. इमरजेंसी के बाद भी इन्हें इस पर कोई खेद नहीं है. न्यूज चैनल पर हमला और मीडिया की आजादी पर हमला भारत के लोगों द्वारा कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'
TRP का फर्जीवाड़ा दरअसल, मुंबई पुलिस के कमिश्नर ने TRP से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनल जांच के घेरे में हैं. अभी तक यह जांच मुंबई तक ही सीमित है. मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि जांच में पता चला है कि कुछ लोग जो इस रैकेट में शामिल हैं वह मुंबई के बाहर के हैं.
टीआरपी गिरोह का पर्दाफाश करने वाली मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने दो मराठी चैनलों के मालिकों को दर्शकों की संख्या की रेटिंग से छेड़छाड़ करने के लिए गिरफ्तार किया है.
टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (टीआरपी) से यह पता चलता है कि कौन सा टीवी कार्यक्रम सबसे ज्यादा देखा गया. इससे दर्शकों की पसंद और किसी चैनल की लोकप्रियता का भी पता चलता है और इसी आधार पर कंपनियां टीवी चैनलों को विज्ञापन देती है.
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन हाथरस: वारदात के बाद पुलिस ने लड़की को अकेले एंबुलेंस में भेजा, उसकी जान के खतरे को किया नजरंदाज RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिया अनुमान, भारत की GDP में इस साल 9.5 फीसदी गिरावट आने की आशंका