'BJP के कार्यकाल में राम मंदिर बन रहा है तो इसमें हमारी क्या गलती है', केंद्रीय मंत्री का विपक्ष पर तंज
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विपक्षी दल बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं.
!['BJP के कार्यकाल में राम मंदिर बन रहा है तो इसमें हमारी क्या गलती है', केंद्रीय मंत्री का विपक्ष पर तंज Pralhad Joshi Said Ram Mandir Inauguration in BJP Tenure Not Over Fault Slams Opposition Over Politicization 'BJP के कार्यकाल में राम मंदिर बन रहा है तो इसमें हमारी क्या गलती है', केंद्रीय मंत्री का विपक्ष पर तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/7155f5cf22735dbd014f98bbc149f8bb1704290987496528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बयानबाजी जारी है. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल कह रहे हैं कि बीजेपी राजनीति कर रही है. इसको लेकर बीजेपी ने तंज कसा है.
बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सबको बुलाया गया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''इसमें राजनीति कहां है. ये लोग राजनीति सोचते हैं तो हम क्या करें. सोनिया गांधी से लेकर सभी नेताओं को बुलाया गया है. ट्रस्ट ने सभी पार्टियों के प्रमुख को बुलाया है. बीजेपी के कार्यकाल में राम मंदिर बन रहा है तो इसमें हमारी गलती तो नहीं है.''
दरअसल, विपक्षी दल कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राजनीति कर रही है,
#WATCH | Medchal-Malkajgiri, Telangana: On Ram Mandir consecration ceremony, Union Minister Pralhad Joshi says, "Where is the politics?... The trust has sent out invitations to prominent leaders of all political parties... It is not our fault that Ram Temple is being made in… pic.twitter.com/9GBn1fBl5x
— ANI (@ANI) January 3, 2024
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कौन शामिल होगा?
22 जनवरी को होने वाले समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश भर के हजारों संतों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा राम मंदिर ट्रस्ट ने विभिन्न विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं को भी निमंत्रण दिया है.
छत्तीसगढ़ में क्या होगा?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य में ड्राई डे घोषित किया है.
साय ने कहा, ''यह हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है. अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने वाला है. इसे लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी का माहौल है. इस दिन पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल रहेगा. घरों में दीपावली की तरह दीप भी प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया है.''
इसके अलावा समारोह से एक हफ्ता पहले ही आयोजकों ने एक जनवरी से पूजित ‘अक्षत’ (चावल, हल्दी और घी का मिश्रण) का वितरण शुरू कर दिया जो 15 जनवरी तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir: राम मंदिर के नाम पर हो रही ठगी, फर्जी लिंक पर पैसे दान करने से रहे सावधान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)