Pramod Krishnam Praises PM Modi: अयोध्या में बनकर तैयार हुए भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले चुनिंदा कांग्रेस नेताओं में आचार्य प्रमोद कृष्णम भी थे. उन्होंने न केवल इस कार्यक्रम में शिरकत की, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे भी पढ़े हैं.


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यहां तक कहा है कि अगर इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते तो यह राम मंदिर नहीं बनता. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अपनी तस्वीर भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर डाला है. इसमें उन्होंने लिखा है, "श्री राम जन्म भूमि मंदिर का “मनोरम दृश्य और दर्शन.


PM Modi की तारीफ में क्या कहा?
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "यह सनातन के शासन और राम राज्य की पुनः स्थापना का दिन है. सदियों के संघर्ष के बाद और हजारों ऋषि, मुनि महात्माओं की त्याग, तपस्या और बलिदान के बाद यह शुभ घड़ी आई है कि हम भगवान राम के जन्म भूमि के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने हैं." पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा है, "मुझे लगता है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न होते तो यह मंदिर का निर्माण संभव नहीं होता."





विपक्षी दलों ने किया था प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार

सोमवार को हुई राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) समेत अन्य विपक्षी दलों ने किया है. 10 जनवरी को कांग्रेस कहा था कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल नहीं होंगे.


पहले भी कर चुके हैं पीएम मोदी की सराहना


अपनी पार्टी कांग्रेस के इस रुख पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि मंदिर का जो निर्माण हुआ है वो अदालत के फैसले से हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले 21 जनवरी को भी आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा था कि अगर मोदी देश के प्रधानमंत्री ना होते तो ये फैसला ना हो पाता और यह मंदिर नहीं बन पाता. मैं राम मंदिर के निर्माण और इसके प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देना चाहता हूं.


 ये भी पढ़ें :Ram Lalla Pran Pratishtha: मायावती खामोश पर भतीजे आकाश आनंद ने कहा- बीजेपी की सरकार ने बड़ी गलती कर दी