प्रमोद सावंत होंगे गोवा के अगले मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए
बीजेपी विधायक दल की बैठक में प्रमोद सावंत को नेता चुना गया. सावंत अब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
![प्रमोद सावंत होंगे गोवा के अगले मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए Pramod Sawant announced as the leader of the Goa BJP Legislature Party प्रमोद सावंत होंगे गोवा के अगले मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/341526d57a5dfa5450ade3e347d4441e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोवा में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में प्रमोद सावंत को नेता चुना गया. उनके नाम का प्रस्ताव विश्वजीत राणे ने रखा. सावंत लगातार दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बैठक में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, एल मुरुगन और गोवा चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे. तीनों नेताओं ने विधायकों से एक एक कर मुलाकात की. विधायकों ने सावंत पर भरोसा जताया. अब वे राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
विधायक दल का नेता चुने जाने पर प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अगले 5 वर्षों तक गोवा के सीएम के रूप में काम करने का मौका दिया. मुझे खुशी है कि गोवा के लोगों ने मुझे स्वीकार किया है. मैं राज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.
इससे पहले बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने दिन में बताया कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सावंत के अलावा, बीजेपी विधायक और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और गोवा के रहने वाले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर के नामों पर भी चर्चा हो रही है.
गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 40 सीटों में से 20 पर जीत दर्ज की है. यहां सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत होती है. महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों और तीन निर्दलियों ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है. ऐसे में बीजेपी के लिए गोवा में सरकार बनाने का रास्ता आसान हो गया है. राज्य में कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)