गोवा में 28 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रमोद सावंत एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. सोमवार को गोवा में प्रमोद सावंत को सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल का नेता चुना गया था. इसके तुरंत बाद सत्तारूढ़ दल ने एमजीपी के दो विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. 14 फरवरी को हुए चुनाव में भाजपा ने 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत से सिर्फ एक सीट कम 20 सीटें जीती थीं.


भाजपा ने गोवा की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी एमजीपी और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थनपत्र राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई को सौंपे, जिन्होंने सावंत को अगली सरकार बनाने के लिए न्योता दिया.


इससे पहले दिन में, शाम को पणजी में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में शीर्ष पद के लिए सावंत के नाम को मंजूरी दी गई. बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन, विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े भी शामिल हुए थे.


तोमर ने बैठक के बाद कहा, 'यह तय किया गया है कि डॉ. प्रमोद सावंत सदन के नेता होंगे.' तोमर ने कहा कि विधायक विश्वजीत राणे ने भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में सावंत के नाम का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि मौविन गोदिन्हो और रोहन खुंटे सहित अन्य विधायकों ने उनके प्रस्ताव का समर्थन किया. तोमर ने कहा कि सावंत का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ. उन्होंने कहा कि पार्टी अब गोवा में अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.


सीएम पद पर फैसला होने के बाद मंत्रिमंडल की संभावित तस्वीर साफ हो गई है. प्रमोद सावंत के मंत्रिमंडल में विश्वजीत राणे, माविन गुदिन्हो, अलिक्सो रेजिनाल्ड (निर्दलीय), गोविंद गावडे, रोहन खंवटे, सुदिन ढवलीकर (MGP), जेनफर मोन्सेरात, रवि नाईक, सुभाष शिरोडकर शामिल हो सकते हैं.


कुछ ऐसा हो सकता है मंत्रीमंडल 


1) प्रमोद सावंत, सीएम 
2) विश्वजीत राणे
3) माविन गुदिन्हो
4) अलिक्सो रेजिनाल्ड ( निर्दलीय ) 
5) गोविंद गावडे
6) रोहन खंवटे
7) सुदिन ढवलीकर( MGP) 
8) जेनफर मोन्सेरात 
9) रवि नाईक
10) सुभाष शिरोडकर


ये भी पढ़ें- Watch: मोटरसाइकिल रेस शुरू होने के ठीक पहले हुआ भयानक हादसा, बाइक ने हवा में खाई 9 पलटी


ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: पुतिन को सता रहा जहर देकर हत्या करने का डर, पर्सनल स्टाफ के 1000 कर्मचारियों को काम से निकाला!