Pramod Sawant Remark: ‘यूपी-बिहार के मजदूर गोवा में...’, सीएम प्रमोद सावंत ने दिया ये बयान तो भड़के तेजस्वी यादव
Goa CM Pramod Sawant Remark: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के विवादित बयान पर बवाल मचना शुरू हो गया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
Pramod Sawant Controversial Remark: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विवादित बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के 90 प्रतिशत मजदूर गोवा में अपराधों को अंजाम देते हैं. उनकी इस टिप्पणी पर बवाल मच गया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए पूछा है कि बीजेपी और बीजेपी नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है?
दरअसल, 1 मई मजदूर दिवस के दिन पणजी में प्रमोद सावंत ने दावा किया था, “बाहर के मजदूर गोवा में गुनाह करते हैं और फरार हो जाते हैं अगर हम अनुपात निकालें तो जो भी गुनाह होते हैं उसमें से 90 फ़ीसदी गुनाहगार बाहर के होते हैं यूपी, बिहार के होते हैं, इसलिए पहचान पत्र जरूरी है जिससे अपराधी को पकड़ा जा सके.” गोवा सीएम के इस दावे पर तेजस्वी सख्त प्रतिक्रिया दी है.
क्या बोले तेजस्वी?
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा, “केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है. बीजेपी और बीजेपी के नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है? केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के सभी हकों, वाजिब मांगों व अधिकारों को लेकर सदा नकारात्मक और उदासीन क्यों रहती है?”
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 3, 2023
भाजपा और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है?
केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के सभी हकों, वाजिब माँगों व अधिकारों को लेकर सदा…
सीएम सावंत का पूरा बयान
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मजदूर दिवस पर कहा था, “सभी मजदूरों के पास लेबर कार्ड हो, इसके लिए राज्य सरकार दो गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम कर रही है. जल्द मजदूरों के कार्ड के लिए ऑनलाइन सुविधा भी शुरू की जाएगी. जब सभी मजदूरों को कार्ड जारी हो जाएंगे तो उनके डेटाबेस तक पहुंचना आसान हो जाएगा. इससे पुलिस को मामलों की जांच करने और आरोपियों को ट्रैक करने में भी मदद मिलेगी.”
ये भी पढ़ें: गाड़ी से जा रहे हैं गोवा तो सावधान, इस स्टीकर के बिना नहीं मिलेगी एंट्री, सीएम प्रमोद सावंत ने बताया क्यों