PM Modi Watched The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सहयोगी एनडीए सांसदों के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें फिल्म बनाने वालों की सराहना की गई. वहीं इसको लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म की तारीफ में लिखा, "मैं 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म के निर्माताओं की सराहना करता हूं और इस प्रयास के लिए उन्हें बधाई देता हूं." वहीं, कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, "सदन का समय सरकार के कारण बर्बाद हो रहा है".
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर संसद में कोई कार्यवाही नहीं होने दे रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी सत्र में सदन सुचारू रूप से चलेगा और अगले दिन यानी सोमवार को इंडिया गठबंधन के दलों के नेता मिलकर आगे का फैसला लेंगे.
प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर कसा तंज
प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मणिपुर में हिंसा और देश की गिरती जीडीपी पर कोई ध्यान नहीं दे रहा, बल्कि प्रधानमंत्री एक फिल्म देखने में व्यस्त हैं. तिवारी ने इसे लेकर यह भी कहा कि, "जब रोम जल रहा था, तब नीरो बांसुरी बजा रहा था," यह शब्द उन्होंने प्रधानमंत्री के वर्तमान रवैये पर व्यंग्य करते हुए कहा है.
अमित शाह ने भी फिल्म की सराहना की
गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की सराहना की और इसे गोधरा के सच को उजागर करने वाला बताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "इस फिल्म ने देशवासियों को गोधरा कांड के असल सच से परिचित कराया और बताया कि कैसे एक पूरा इकोसिस्टम इसे छिपाने में लगा था. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और एनडीए सांसदों के साथ इस फिल्म का आयोजन किया गया है, और मैं पूरी फिल्म टीम को इस प्रशंसनीय प्रयास के लिए बधाई देता हूं."
ये भी पढ़ें:
‘हिंदुस्तान के दिल पर हमला करने जैसा’, अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे पर बोले महमूद मदनी