Pran Pratishtha What Is Closed: अयोध्या में आज (22 जनवरी, 2024) राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. पीएम नरेंद्र मोदी और देश दुनिया के 8000 से अधिक VIP अतिथियों की उपस्थिति में होने वाले इस कार्यक्रम की वजह से पूरे देश में उत्सव का माहौल है. लोगों की भावनाओं से जुड़े प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान देश के कई राज्यों और केंद्र सरकार के दफ्तरों में सरकारी तौर पर अवकाश घोषित है.
देश भर के 10 भाजपा शासित राज्यों में सार्वजनिक अवकाश है. स्कूल कॉलेजों के साथ राज्य सरकार के दफ़्तर इस दौरान बंद रहेंगे. बीमा कम्पनियों ने भी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. आइए, जानते हैं कि कहां-कहां कितने समय के लिए इस मौके को ध्यान में रखते हुए छुट्टी की गई है:
बैंकों में आधे दिन की छुट्टी: केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय सरकारी संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. सभी सरकारी बैंक दोपहर 2.30 बजे तक के लिए बंद रहेंगे. वे इसके बाद ही काम शुरू करेंगे.
केंद्रीय दफ्तरों में हाफ डे: केंद्र सरकार ने केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. सरकारी दफ्तर आधे दिन यानी 2.30 बजे तक के लिए बंद रहेंगे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बंद : सरकारी दफ्तरों के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 22 जनवरी को दफ्तर बंद रखने का फैसला किया है.
10 राज्यों में भी छुट्टी
केंद्र सरकार के दफ्तरों के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है. गोवा में भी सार्वजनिक अवकाश है. मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, ओडिशा, गुजरात और असम में भी सोमवार को सार्वजनिक अवकाश है.
शेयर बाजार बंद
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का उत्साह किस कदर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सोमवार (22 जनवरी) को शेयर बाजार भी बंद है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर दिनभर कोई कारोबार नहीं होगा. वहीं, करेंसी मार्केट हाफ डे के लिए बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी कर कहा कि 22 जनवरी को मनी मार्केट के आधे दिन ही खुलेंगे. यानी करेंसी मार्केट 9 बजे के बजाए दोपहर ढाई बजे खुलेंगे और साढ़े 3 बजे के बजाए शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग होगी.