इंदौर: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के पूर्व नेता प्रवीण तोग​ड़िया ने जोर देकर कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में राष्ट्रवाद पर केशव बलिराम हेडगेवार और विनायक दामोदर सावरकर के विचारों का उल्लेख नहीं किया. तोगड़िया ने इंदौर प्रेस क्लब में कहा, "मुखर्जी ने कल अपने भाषण में राष्ट्रवाद पर महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की विचारधारा का तो बराबर जिक्र किया. लेकिन उन्होंने अपने पूरे भाषण में राष्ट्रवाद के विषय में हेडगेवार और सावरकर के विचारों का कोई उल्लेख नहीं किया."


कानून पारित कर अयोध्या में बने राम मंदिर
उन्होंने कहा, "देश में राष्ट्रवाद पर दो विचारधाराएं हैं. इनमें पहली विचारधारा गांधी और नेहरू की है, जबकि दूसरी विचारधारा हेडगेवार और सावरकर की है." पूर्व वीएचपी नेता ने मांग की कि केंद्र सरकार को संसद में कानून पारित कर अयोध्या में राम जन्मभूमि पर ​मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करना चाहिए.


आडवाणी ने क्यों निकाली थी रथ यात्रा
राम मंदिर मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. इसका जिक्र किये जाने पर तोगड़िया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर कटाक्ष किया, "जब आडवाणी ने रथ यात्रा निकाली थी, तब क्या यह मामला अदालत में विचाराधीन नहीं था? फिर उन्होंने सोमनाथ से अयोध्या तक रथ यात्रा क्यों निकाली थी? उन्हें सुप्रीम कोर्ट भवन से अयोध्या तक रथयात्रा निकालनी चाहिये थी."


राम मंदिर के लिए जुटाए गए  8.5 करोड़ रुपये के 1-1 पैसे का है हिसाब
उन्होंने एक सवाल पर कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिये 90 के दशक में जनता से करीब 8.5 करोड़ रुपये का चंदा जुटाया गया था और इसके हिसाब के बारे में किसी को संदेह करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, "हमारे पास इस चंदे के एक-एक पैसे का हिसाब है." तोगड़िया ने मीडिया के अलग-अलग सवालों के बावजूद अपने प्रस्तावित संगठन के बारे में पत्ते नहीं खोले. उन्होंने कहा कि वह 24 जून को नयी दिल्ली में इस नये संगठन और इसकी भावी कार्ययोजना के बारे में घोषणा करेंगे.


केंद्र और राज्य की नीतियों का शिकार हुआ किसान
किसान आंदोलन में शामिल होने के लिये मंदसौर रवाना होने से पहले उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों के कारण अन्नदाता कर्ज की मार झेल रहे हैं और अपनी समस्याओं का समाधान नहीं मिलने के कारण उन्हें आत्महत्या तक करनी पड़ रही है. उन्होंने मांग की कि खेती के तमाम खर्चों का सही फॉर्मूले से आकलन कर किसानों को सभी फसलों की उत्पादन लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलवाया जाये.


ये भी पढ़ें
प्रिंसिपल सेक्रेटरी घूस केस: शिकायत करने वाले ही पुलिस के हिरासत में
मुखर्जी के भाषण से देश में सहिष्णुता लौटने की उम्मीद: आडवाणी
हेडगेवार को महान सपूत बता गांधी-नेहरू के राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया- पढ़े प्रणब के भाषण की 10 खास बातें
#ABPengage: अयोध्या में राम मंदिर से जुड़ी खबर पर दर्शकों के सवालों के जवाब
PM मोदी को राजीव गांधी की तरह थी मारने की प्लानिंग, नक्सलियों की चिट्ठी से खुलासा