मुखर्जी के RSS के कार्यक्रम में जाने के फैसले पर नहीं, वहां कही गई उनकी बातों पर होनी चाहिए बहस: सिंघवी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि प्रणब मुखर्जी के RSS के कार्यक्रम में जाने के फैसले पर नहीं बल्कि वहां कही गई उनकी बातों पर बहस होनी चाहिए.
नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में जाने को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं और उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के सवालों के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि प्रणब दा का फैसला निजी है. उन्होंने आगे कहा कि इस पर खूब वाद-विवाद भी हो सकता है, लेकिन उनके जाने पर नहीं बल्कि उनके कहे शब्दों का विश्लेषण होना चाहिए.
कही गई बातों पर हो बहस सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रणब दा के फैसले पर बहुत वाद-विवाद हो सकता है. लेकिन यह उनका निजी फैसला है. मिसाल के तौर पर अगर मुझे बुलाया जाता तो मैं नहीं गया होता. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि उनको नहीं जाना चाहिए था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक बात साफ है. अब वो जा चुके हैं और अब हमें उनके वहां जाने की बजाय उनके कहे शब्दों का विश्नेषण करने की जरूरत है.’’
Pranabda’s decision highly debatable. And personal. #PranabAtRSS. For eg. if I was asked I would not have gone. Diff to say that cos of that he shd not have gone! But One thing is clear. Having now gone, v need 2 analyse each word he says and not his mere going.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) June 7, 2018
मुखर्जी की बेटी ने भी उठाया था सवाल पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के फैसले के संबंध में उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कल सवाल उठाया था. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा, "मैंने प्रणब दा से यह उम्मीद नहीं की थी." शर्मिष्ठा ने कल ट्वीट कर कहा था कि वो नागपुर जाकर ‘भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और संघ को फर्जी खबरें गढ़ने और अफवाहें फैलाने' का मौका दे रहे हैं. कल ऐसी अफवाह फैली थी कि शर्मिष्ठा बीजेपी में शामिल होने वाली हैं.
बेटी की नसीहत के बाद बड़े कांग्रेसी नेता अहमद पटेल बोले- 'प्रणब दा, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी'
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि हैं मुखर्जी मुखर्जी को संघ के स्वयंसेवकों के लिए आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस के कई नेता पूर्व राष्ट्रपति के संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के फैसले पर सवाल खड़े कर चुके हैं. कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं- जयराम रमेश, रमेश चेन्नीथला और सी के जाफर शरीफ ने चिट्ठी लिखकर मुखर्जी से संघ के कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला बदलने की अपील की थी. वैसे, कांग्रेस पार्टी ने मुखर्जी के ‘नागपुर’ जाने के फैसले पर आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है.