प्रसाद बेचने वाले अयोध्या फैसले के बाद हुए खुश, कहा- व्यापार में होगा इजाफा
सामान्य दिनों में हजार दो हजार और मेले के समय आठ से दस हजार का व्यापार करने वाले राहुल बताते हैं कि राम मंदिर बनने के बाद यह आंकड़ा बीस से तीस हजार तक पहुंच जाएगा.
लखनऊ: अयोध्या मामले पर आए फैसले का सभी ने स्वागत किया है. आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में 5 एकड़ जमीन मुस्लिम पक्ष को देने की घोषणा की है साथ ही कोर्ट ने कहा है कि राम मंदिर का निर्माण होगा. कोर्ट के इस फैसले से प्रसाद बेचने वाले भी खुश नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि राहुल गुप्ता का परिवार 20 सालों से प्रसाद बेचने का काम कर रहा है. एबीपी न्यूज़ ने जब उनसे उनकी खुशी की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि हर कोई इस फैसले का इंतजार कर रहा था. सामान्य दिनों में हजार दो हजार और मेले के समय आठ से दस हजार का व्यापार करने वाले राहुल बताते हैं कि राम मंदिर बनने के बाद यह आंकड़ा बीस से तीस हजार तक पहुंच जाएगा. राहुल ने जानकारी देते हुए विस्तार से बताया कि क्या-क्या प्रसाद रामलला को अभी चढ़ाए जाते हैं.
कोर्ट के फैसले को लेकर नेताओं और सेलेब्रिटियों के बयान-
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राम भक्ति हो या रहीम भक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारत भक्ति की भावना को सशक्त करने का है. देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें.’’ मोदी ने कहा, ‘‘देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है. इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.’’
एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर असहमति जताई है. ओवैसी ने कहा है कि हम हक के लिए लड़ रहे थे. हमें पांच एकड़ जमीन नहीं चाहिए. हमें किसी की भीख की जरूरत नहीं है. हमें खैरात नहीं चाहिए.
अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है. ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व,विश्वास और प्रेम का है.
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि हम विनम्रतापूर्वक सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करते हैं, मैं गॉड का शुक्रगुजार हूं कि मुसलमानों ने इस फैसले को स्वीकार किया है. विवाद अब समाप्त हो गया है.