Prashant Kishor On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद विपक्ष की पार्टियां सत्ताधारी दल बीजेपी पर हमलावर हैं. वहीं अब इस कड़ी में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का भी नाम जुड़ गया है. बिहार में जन सुराज यात्रा निकाल रहे प्रशांत ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. वो साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के चुनावी रणनीतिकार रहे थे.


उनका कहना है कि राहुल को कम से कम एक मौका देना चाहिए था जो लोकतंत्र के लिए स्वास्थ्यकारी होता. उन्होंने विपक्षी एकता और पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को टक्कर देने वाली रणनीति भी समझाई. प्रशांत किशोर ने टो टूक कहा, “जो नेता, जो दल और जो फॉर्मेशन नरेंद्र मोदी या फिर बीजेपी के खिलाफ गांधीवादी, अंबेडकरवादियों, कम्युनिस्ट्स और सोशलिस्ट इन चार विचारधाराओं के नेताओं, समर्थकों और पार्टियों को एकजुट कर दे वो बड़ी चुनौती दे सकता है.”


कांग्रेस की रणनीति पर प्रशांत किशोर 


प्रशांत किशोर ने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में कांग्रेस की मौजूदा रणनीति को लेकर कहा है कि कांग्रेस पार्टी इस समय जो कर रही है उससे उसे सफलता नहीं मिलने वाली है. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस के लोगों को पता ही नहीं है कि उनकी लड़ाई क्या है, किस बात से है. उनकी लड़ाई तब तक सफल नहीं होगी, जब तक वो राष्ट्रवाद और हिंदुत्व को काउंटर नहीं करेंगे.”


भारत जोड़ो यात्रा पर क्या बोले प्रशांत?


उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी को मिलने वाले फायदे पर कहा कि इसका पता तो आने वाले दिनों में चलेगा. प्रशांत किशोर ने कहा, “अगर इस यात्रा से राहुल गांधी को कोई फायदा मिलने वाला होगा तो कर्नाटक के चुनाव में ही पता चल जाएगा, क्योंकि वहां पर वो चले हैं और वहां पर बीजेपी की सरकार है, ऐसे में अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो जाहिर तौर पर इस यात्रा से फायदा हुआ.”


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'आप तो जानते हैं न...', नीतीश कुमार ने राहुल गांधी पर दिया ये बयान तो प्रशांत किशोर का तंज- सारे विकल्पों को खुला रखने वाले...