नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने राम मंदिर के भूमि पूजन पर सवाल उठाते हुए बुधवार को एक अप्रिय ट्वीट किया. एक कार्टून की इमेज को शेयर करते हुए प्रशांत ने लिखा कि ताली, थाली, मोमबत्ती, पापड़ के बाद, अब कोरोना वायरस से बचने के लिए भूमि पूजन. प्रशांत से पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी राम मंदिर भूमि पूजन पर सवाल उठाए थे.


भूमि पूजन से खत्म हो जाएगा कोरोना- प्रशांत भूषण


प्रशांत भूषण ने राम मंदिर भूमि पूजन पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर कहा, "ताली, थाली, मोमबत्ती और पापड़ के बाद अब हमें कोरोना वायरस से ठीक करने के लिए अयोध्या मंदिर की बारी है."






प्रधानमंत्री का भूमि पूजन में शामिल होना संविधान के खिलाफ- ओवैसी


प्रशांत से पहले ओवैसी ने ट्वीट कर पीएम मोदी के भूमि पूजन में शामिल होने को असंवैधानिक बताया था. उन्होंने कहा था, पीएम मोदी का भूमि पूजन में शामिल होना संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा. धर्मनिरपेक्षता संविधान की मूल संरचना का हिस्सा है. हम यह नहीं भूल सकते कि बाबरी 400 साल से अधिक समय तक अयोध्या में रही और 1992 में आपराधिक भीड़ ने इसे ध्वस्त कर दिया था.'


40 किलो के चांदी की ईंट से रखी जाएगी राम मंदिर की आधारशिला


05 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर की नींव रखेंगे. पीएम मोदी लगभग 40 किलो के चांदी की ईंट से राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. राम मंदिर के शिलान्यास के लिए कई दिग्गज हस्तियों को निमंत्रण भेजा है. भूमि पूजन के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. भूमि पूजन की गेस्ट लिस्ट में उद्योग जगत की भी कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है . इनमें रतन टाटा, मुकेश अम्बानी, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनन्द महिंद्रा, राहुल और राजीव बजाज जैसे 10 उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हैं.


भूमि पूजन में दो सौ लोग होंगे शामिल


गौरतलब है कि भूमि पूजन कार्यक्रम में 200 मेहमान शामिल होंगे. इसमें पचास साधु संत, पचास अधिकारी और पचास लोग विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और न्यास के होंगे. भूमि पूजन के कार्यक्रम में देश के पचास गणमान्य लोगों को भी शामिल होने का न्योता भेजा गया है.


यह भी पढ़ें- 


22 साल के इस कश्मीरी युवक ने घर के कबाड़ से बनाया वेंटिलेटर, पहले भी कर चुका है कई अविष्कार


Coronavirus: मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सहित चार मंत्री और आठ विधायक अबतक हो चुके हैं संक्रमित