Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान की तारीख अब बेहद नजदीक है. चुनाव प्रचार में कांग्रेस ने भी पूरी ताकत झोंकी हुई है. इस बीच कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की ओर से दिया गया सुझाव पार्टी को रास नहीं आया है. किशोर ने राहुल गांधी को सलाह दी थी कि यदि सबसे पुरानी पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में मनमाफिक रिजल्ट हासिल नहीं होता है तो 'पीछे हटने' पर विचार कराना चाहिए.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के सुझाव पर कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार (8 अप्रैल) को कहा कि वो सलाहकारों की टिप्पणियों पर जवाब नहीं देती हैं. राजनीतिक लोगों के बारे में बात करें, सलाहकारों पर जवाब देने का कोई मतलब नहीं है?
'10 साल से कर रहे एक ही काम, ब्रेक ले लें'
रविवार (7 अप्रैल) को प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को लेकर कहा था कि उनको एक ऐसे शख्स की जरूरत है जो वह काम करे जोकि उनके हिसाब से सही हो. ऐसे में मेरी सलाह है कि अब उन्हें ब्रेक ले लेना चाहिए. जब 10 साल से एक ही काम कर रहे हैं और सफल नहीं हो रहे हैं तो ब्रेक लेने में कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी अपने कोर एजेंडे के लिए पार्टी चला रहे हैं.
सोनिया गांधी के 1991 के फैसले का भी किया जिक्र
प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी के 1991 के उस फैसले का भी जिक्र किया जो उन्होंने राजीव गांधी की हत्या के बाद लिया था. उस समय उन्होंने खुद (सोनिया गांधी) को राजनीति से दूर रहने और साल 1991 में पीवी नरसिंह राव को देश का प्रधानमंत्री बनाने का फैसला लिया था.
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लगता है कि वो सब कुछ जानते हैं. यदि उनको ऐसा लगता है तो आपको मदद की जरूरत नहीं है. इस स्थिति में आपकी कोई भी मदद नहीं कर सकता है.