पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी के मामले में बिना नाम लिए बी पर हमला बोला है. प्रशांत ने ट्वीट कर कहा कि 15 से अधिक राज्यों में गैर-बीजेपी मुख्यमंत्री हैं और ये ऐसे राज्य हैं जहां देश की 55 फ़ीसदी से अधिक जनसंख्या है.


प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आश्चर्य यह है कि उनमें से कितने लोगों से एनआरसी पर विमर्श किया गया और कितने अपने-अपने राज्यों में इसे लागू करने के लिए तैयार हैं! बुधवार को संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कहा कि एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाएगा.


बता दें कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि जब एनआरसी की प्रक्रिया देशभर में होगी तो उस वक्त असम में भी स्वाभाविक तौर पर एक बार फिर की जाएगी. अमित शाह के इस बयान के बाद सवाल उठने लगे कि क्या अब आसम के बाद मोदी सरकार देश भर में एनआरसी लागू करने की तैयारी कर रही है.


यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र में पहले ढाई साल के लिए होगा शिवसेना का सीएम फिर एनसीपी को मिलेगी कमान- सूत्र
जीएसटी कंपनसेशन न मिलने से पांच राज्यों की हालत ख़राब, रोज़मर्रा के खर्चे चलाने में आ रही मुश्किल