Prashant Kishor On Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को 13 दिन हो चुके हैं. कांग्रेस अपने इस अभियान से जमीनी स्तर पर लोगों से संवाद कायम करने की कोशिश कर रही है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. इसी को लेकर अब प्रशांत किशोर प्रतिक्रिया दी है. 


भारत जोड़ो यात्रा पर क्या बोले पीके?


पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' गुजरात या किसी अन्य भाजपा शासित राज्य से शुरू होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, "बेहतर होता कि कांग्रेस गुजरात से अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करती, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं या उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे अन्य भाजपा शासित राज्यों में." बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई.


इस साल की शुरुआत में किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी चुनावी रणनीति का नेतृत्व करने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. विदर्भ समर्थकों से बातचीत करते हुए उन्होंने अलग राज्य के सपने को साकार करने के लिए क्षेत्र के लोगों द्वारा एकजुट प्रयास करने का आह्वान किया.


विदर्भ राज्य पर क्या बोले प्रशांत किशोर?


किशोर ने कहा, "अगर लोगों में उम्मीद है, तो अलग विदर्भ राज्य के विचार को आगे बढ़ाया जा सकता है. आंदोलन केंद्र तक पहुंचना चाहिए. इसका राष्ट्रीय प्रभाव होना चाहिए. अभियान समाज से उभरना चाहिए."


किशोर ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में काम करना बंद कर दिया है और वे अब लोगों के लिए काम करना चाहते हैं न कि किसी पार्टी के लिए. गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व विधायक आशीष देशमुख ने पूर्वी महाराष्ट्र क्षेत्र के लिए राज्य का दर्जा हासिल करने की रणनीति तैयार करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसी कार्यक्राम में प्रशांत किशोर अपनी बात रख रहे थे.


ये भी पढ़ें- Congress President Election: राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए झारखंड में भी प्रस्ताव पास, अब क्या होगा? जयराम रमेश ने दिया जवाब


ये भी पढ़ें- UP News: खिलाड़ियों का खाना शौचालय में रखने का मामला, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश