Prashant Kishor Lashed Out At Nitish Kumar: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर हमलावर हैं. अपनी जन सुराज पदयात्रा के दौरान एक बार फिर पीके ने नीतीश को घेरने की कोशिश की है. पूर्वी चंपारण में प्रशांत किशोर ने कहा कि ये लोग आज हमारे साथ राजनीति कर रहे हैं. हमारे बनाए हुए देश में आज छह मुख्यमंत्री हैं. तमिलनाडु, तेलंगाना, बंगाल और दिल्ली आज वे लोग चला रहे हैं जिनकी जीत में मैंने अपना कंधा लगाया है. इस दौरान नीतीश को निशाने पर लेते हुए पीके ने कहा कि अगर उन्हें वोट देंगे तो ठगा ही महसूस करेंगे. 


सच की अपनी ताकत होती है- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने अपनी पदयात्रा के दौरान कहा कि इतने मुख्यमंत्रियों की जीत में मैंने अपना कंधा लगाया है, इसके बावजूद हमको 100 गाड़ी और 500 लड़के रखने के लिए पैसा नहीं मिलेगा? कहां आप लोग भ्रम में हैं.  पीके पूर्वी चंपारण में एक छोटी सी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने कहा, हम अपना दिल फाड़कर दिखा देंगे, फिर भी आप लोग नहीं मानेंगे. इसीलिए हम लोग बार-बार कह रहे हैं कि वोट नहीं दीजिए, लेकिन इस विचार को देखिए, जांचिए और मूल्यांकन कीजिए. अगर भरोसा हो तो साथ चलिए और अगर भरोसा नहीं हो तो जीतने के बाद करिएगा, घरबाइए नहीं हम आपका वोट लेने नहीं आए हैं. सच की अपनी ताकत होती है. 


'गोडसे की विचारधारा से लड़ना है'
प्रशांत किशोर ने अपने भाषण में आगे कहा, हम रोज कह रहे हैं कि भाजपा को महागठबंधन नहीं हरा सकता है. देखिए खुदा ने भी कैसे हमारी मदद की, दो-दो उपचुनाव हुए और दोनों जगह महागठबंधन वाले हारे हैं. आगे भी जितने चुनाव होंगे उसमें महागठबंधन की हार होगी, आप वोट देकर देख लीजिए. लोहे को लोहा काटता है. जिस भाजपा से आप लड़ना चाहते हैं वो विचारधारा आधारित व्यवस्था है, अगर गोडसे की विचारधारा से लड़ना है तो गांधी की विचारधारा वाली व्यवस्था को खड़ा करना पड़ेगा. इसीलिए हम ये प्रयास कर रहे हैं. ठीक लगे तो बहुत अच्छा है, अगर नहीं ठीक लगे तो जहां हैं वहां रहिए. नीतीश को वोट दीजिएगा तो ठगे ही जाओगे. 


इससे पहले चुनावों में रणनीति तैयार करने वाले प्रशांत किशोर ने नीतीश को लेकर बड़ा दावा किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार जल्द पलटी मारने वाले हैं, वो दिल्ली में बीजेपी के साथ मिले हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में तो नीतीश महागठबंधन के साथ हैं, लेकिन दिल्ली में उनके सांसद बीजेपी के साथ मिलकर कानून बनवा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें - BJP-शिवसेना की सरकार ने विधानसभा में पारित किया महाराष्ट्र लोकायुक्त विधेयक, अब CM के खिलाफ जांच बैठाना मुश्किल