नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस में अब बड़े बदलाव हो सकते हैं. ऐसी चर्चाएं भी हैं कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
गांधी परिवार के साथ प्रशांत किशोर की मुलाकात पंजाब या यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर नहीं थी बल्कि ये माना जा रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की रणनीति तैयार करने में प्रशांत किशोर अहम भूमिका निभा सकते हैं. चर्चा है कि इस बार पीके कांग्रेस के लिए सिर्फ रणनीति नहीं बनाएंगे बल्कि वह कांग्रेस का हिस्सा बन सकते हैं.
ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस पार्टी में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाया जा सकता है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन की जगह राहुल गांधी को कमान दी जा सकती है. वहीं सोनिया गांधी को कांग्रेस का स्थायी अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
सोशल मीडिया पर क्या बहस चल रही है
सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कहा, "पहले शरद पवार साहब और अब राहुल गांधी जी से मुलाकात. लगता है, प्रशांत किशोर देशभर में "खेला" करने के मूड में हैं."
"प्रशांत किशोर के भरोसे विपक्ष?"
एक शख्स ने ट्वीट में लिखा, "भारतीय राजनीति में विपक्ष की ऐसी स्तिथि न तो नेहरू काल में थी और नहीं उसके बाद. कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाती थी. लेकिन विपक्ष के नेता चुनाव हारने के बाद भी कद्दावर बने रहते थे. अब तो सब प्रशांत किशोर के भरोसे ही है. यही है परिवारवादी सामंती लोकतंत्र का परिणाम."
हालांकि एक शख्स ने ये भी कहा, "प्रशांत किशोर चाहते हैं कि शरद पवार को राष्ट्रपति बनाकर राहुल गांधी को 2024 में प्रधानमंत्री के लिए प्रोजेक्ट करें. इसलिए मध्यस्थता कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें-
क्या UPA की तरफ से शरद पवार होंगे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार? खुद NCP प्रमुख ने दिया ये जवाब
दिल्ली: अब गूगल मैप पर मिलेगी बसों की लाइव लोकेशन, बस स्टॉप पर नहीं करना होगा लंबा इंतज़ार