Lok Sabha Election 2024: क्या UP सीएम पद से हटाए जाएंगे योगी आदित्यनाथ, केजरीवाल के दावे पर क्या बोले प्रशांत किशोर
यूपी में नेतृत्व बदलाव के सवाल पर पीके ने कहा, किसी के बयान से बीजेपी में इतने बड़े मुद्दे पर कोई कन्फ्यूजन नहीं हो सकता. मुझे नहीं लगता कि इतना आसान है कि आप उठें और नेतृत्व में बदलाव हो जाएगा.
लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने यूपी में नेतृत्व बदलाव पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पीके ने कहा, बीजेपी में किसी के बयान से इतने बड़े मुद्दे पर कोई कन्फ्यूजन नहीं हो सकता, ये अरविंद केजरीवाल भी समझते हैं और गंभीर राजनीति को जानने वाले लोग भी समझते हैं.
दरअसल, केजरीवाल लगातार ये दावा कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी यूपी में बड़ा बदलाव करेगी और योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा देगी. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि जेल से निकलने के बाद केजरीवाल यूपी को लेकर दावा कर रहे हैं, आपको क्या लगता है कि क्या सच में यूपी में बदलाव होगा या फिर बीजेपी कैंप में सिर्फ कन्फ्यूजन पैदा करने के लिए केजरीवाल ये दावा कर रहे हैं.
'कोई कन्फ्यूजन नहीं हो सकता'
इस सवाल के जवाब में पीके ने कहा, किसी के बयान से बीजेपी के कैंप में इतने बड़े मुद्दे पर कोई कन्फ्यूजन नहीं हो सकता. लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के लिए आंतरिक तौर पर हैंडलिंग ऑफ यूपी एक बड़ा चैलेंज होगी. प्रशांत किशोर ने कहा, मुझे नहीं लगता कि इतना आसान है कि आप उठें और नेतृत्व में बदलाव हो जाएगा. यूपी की राजनीतिक व्यवस्था को हैंडलिंग को लेकर गौर करने वाली बात है.
क्या पीएम मोदी चुनाव के बाद रिटायर हो जाएंगे?
इस सवाल के जवाब में पीके ने कहा, जब तक मोदी जी हैं, उनकी इच्छा है, अगर वे स्वेच्छा से पद छोड़ना चाहते तो बात अलग है. बीजेपी को जितना मैं समझता हूं, यहां कोई नहीं है जो कह दे कि मोदी जी आप पद छोड़ देंगे. जब बड़े प्लेयर होते हैं जैसे सचिन तेंदुलकर उनके बारे में पूछा जाता है कि वे कब रिटायर होंगे तो लोग कहते हैं कि जब उन्हें रिटायर होना होगा वे हो जाएंगे. जो लोग इतने बड़े हो जाते हैं, तो उन्हें पता होता है कि कब रिटायर होना है. जैसे सोनिया गांधी को कोई फोर्स नहीं कर सकता कि आप कब रिटायर हो रही हैं, इसी तरह से पीएम मोदी को कोई नहीं कह सकता कि आप रिटायर हो जाएं.