नई दिल्ली: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनैतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का दावा है कि राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे. प्रशांत ने यह भी कहा है कि सीटों का बंटवारा 2010 के विधानसभा चुनाव के आधार पर होगा.


प्रशांत किशोर ने कहा, ''अभी तो चुनाव के लिए एक साल का समय बाकी है. एनडीए गठबंधन में जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी है, लिहाज़ा बड़ी भागेदारी होगी. बीजेपी के साथ लड़ने के समय जो फॉर्मूला था वही रहेगा.'' उन्होंने कहा, ''इस हिसाब से 101 सीटों पर बीजेपी और 140 या 141 सीट पर जेडीयू चुनाव लड़ सकती है. 2015 में जीती हुई सीटों का भी यही अनुपात आता है.''


एनडीए की सहयोगी एलजेपी की सीटों को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि ''एलजेपी को लेकर बीजेपी और जेडीयू दोनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी. लोकसभा और विधानसभा के सीटों का आधार अलग-अलग होता है. बराबर-बराबर सीटों का सवाल ही नहीं होता है.'' झारखंड चुनाव में जेडीयू की हार को लेकर प्रशांत ने कहा कि ''झारखंड में पार्टी का कोई बेस नहीं था. बैनर पोस्टर से सिर्फ चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है. एक दिन या चुनाव के ठीक पहले चुनाव लड़ने से सफलता मिलना मुश्किल है.''


नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा, ''पलटू राम कहना ठीक नहीं है. ये राजनीतिक तुकबंदी है. नीतीश कुमार पलटू राम नहीं हैं. देश की कोई पार्टी नहीं है जिसने अपने राजनीतिक सहयोगी को बदला न हो.''


यह भी पढ़ें-


बिहार: कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने 'संविधान बचाओ भारत बचाओ' मार्च निकालने से रोका