Prashant Kishor on Congress: कांग्रेस को लेकर प्रशांत किशोर के बयान पर क्या बोली बीजेपी? जानें
Prashant Kishor on Congress: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगले कई दशकों तक BJP भारतीय राजनीति के केन्द्र में रहेगी. इस पर BJP ने प्रशांत किशोर का समर्थन किया है.
Prashant Kishor on Congress: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को कहा कि पूरा देश चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के उस बयान से सहमत है, जिसमें उन्होंने कहा है कि केन्द्र की सत्ताधारी पार्टी भारतीय राजनीति के केन्द्र में रहेगी और 'अगले कई दशकों तक यह कहीं जाने वाली नहीं है.'
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि किशोर ने ऐसा कुछ भी नया नहीं कहा है जिससे देश वाकिफ नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर यह कहते हुए निशाना साधा कि इस बारे में निश्चित तौर पर उनकी राय जुदा होगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कभी देश की आवाज नहीं सुनी और ना ही वह भविष्य में सुनने वाले हैं.
जानें क्या बोले प्रशांत किशोर
गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की जीत की रणनीति तैयार कर रहे किशोर ने कहा कि 'बीजेपी चाहे जीते या हारे, वह राजनीति के केन्द्र में रहेगी, जैसा कि पहले 40वर्षों में कांग्रेस के लिए था, बीजेपी कहीं नहीं जा रही है.' राठौर ने कहा कि मोदी सरकार की यहीं खासियत रही है कि वह जमीन से जुड़ी हुई है और जनता से मिली राय के आधार पर नीतियां बनाती है. उन्होंने कहा कि युवा अब राजनीति को लेकर सकारात्मक राय रखते हैं.
बता दें कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर, गोवा में एक निजी बैठक को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में किशोर यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'भारतीय जनता पार्टी चाहे जीते या हारे, वह राजनीति के केन्द्र में रहेगी, जैसा कि पहले 40 वर्षों में कांग्रेस के लिए था, BJP कहीं नहीं जा रही है.'
कहीं नहीं जा रही BJP: प्रशांत
प्रशांत का कहना है कि 'भारत के स्तर पर एक बार आप तीस प्रतिशत से अधिक वोट हासिल कर लें, तो फिर आप जल्दी कहीं नहीं जाने वाले. इसलिए, इस जाल में कभी मत फंसना कि लोग मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) से नाराज हैं और वे उन्हें उखाड़ फेकेंगे.' किशोर ने आगे कहा कि 'हो सकता है कि वे मोदी को हटा दें, लेकिन BJP कहीं नहीं जा रही. वे यहीं रहेंगे, आपको अगले कई दशकों तक इसके लिए लड़ना होगा. यह जल्दी नहीं होगा.'
चुनाव रणनीतिकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि 'राहुल गांधी के साथ समस्या यही है. शायद वह सोचते हैं कि यह कुछ ही दिन की बात है कि लोग उन्हें (मोदी को) नकार देंगे. ऐसा नहीं होने जा रहा है.' गौरतलब है कि किशोर ने इस वर्ष पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में हुए विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस और DMK के लिए जीत की रणनीति तैयार की थी और दोनों ही दलों ने अपने-अपने राज्यों में जीत दर्ज की थी.
फिलहाल अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस की तैयारियों पर राठौर ने कहा कि कांग्रेस राज्य में कमजोर हुई है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी इसका लाभ लेने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः
Aryan Khan Bail: आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को बड़ी राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत
Aryan Khan Bail: आर्यन खान को जमानत मिली लेकिन आज भी जेल में ही कटेगी रात, जानें क्यों?