Prashant Kishor Exclusive: किसकी B टीम हैं प्रशांत किशोर, abp से बातचीत में कर दिया बड़ा खुलासा
Prashant Kishor Exclusive: प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर जेडीयू के नेताओं में हिम्मत है तो कैमरे पर आएं और कहें कि बच्चों पर लाठी चलनी चाहिए. उन्होंने तेजस्वी यादव पर चुप रहने का आरोप लगाया.
Prashant Kishor Exclusive: पटना में रविवार (29 दिसंबर 2024) को गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन के दौरान भारी हंगामा हो गया. प्रशांत किशोर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों छात्रों को पुलिस रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस मामले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर को बीजेपी की बी टीम बताते हुए उन पर निशाना साधा था. एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रशांत किशोर ने उन्हें जवाब दिया है.
किसकी B टीम हैं प्रशांत किशोर?
प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार लाठी के दम पर डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है, हम मानवाधिकार आयोग से शिकायत करेंगे. तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैं बीजेपी की नहीं, बिहार की जनता का बी-टीम हूं. मैं छह घंटे तक प्रदर्शन में रहा. समझौता होने के बाद मैं वहां से हटा. बाद में पुलिस ने बच्चों को मारा, जो गैरकानूनी है. अफसरों को समझना होगा कि उनकी मनमानी नहीं चल सकती है. लालू के राज में अपराधियों का राज था, नीतीश के राज में अधिकारी राज चला रहे हैं."
'नीतीश के खिलाफ नहीं बोल सकते तेजस्वी'
प्रशांत किशोर ने कहा, "तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं. सरकार के बाद सबसे बड़ी आवाज उनकी होनी चाहिए, लेकिन क्या तेजस्वी छात्रों से मिलने गए? क्या उनके इलाज के लिए कुछ सोचा? सत्ता में जो बैठे हैं, वो आपके चाचा हैं. बीपीएससी की व्यवस्था में ज्यादातर लोग इन्हीं के कार्यकाल में आए. उनके खिलाफ बोल नहीं सकते हैं. कल पलटू चाचा अगर पलटे तो क्या पता फिर बटेर हाथ लग जाए, इसलिए नहीं बोल रहे हैं. तेजस्वी यादव लीड करें, हमलोग उनके पीछे चलेंगे."
प्रशांत किशोर ने कहा, "अगर जेडीयू के नेताओं में हिम्मत है तो कैमरे पर आएं और कहें कि बच्चों पर लाठी चलनी चाहिए. ये लोग अफसरों के कंधे पर बंदूक रखकर क्यों चला रहे हैं. सत्ता और विपक्ष दोनों गाली दे रहे हैं क्योंकि बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. बीजेपी और आरजेडी इस ताक में रहते हैं कि नीतीश कुमार किस ओर जा रहे हैं. ये सरकार में बने रहना चाहते हैं."
ये भी पढ़ें : अमेरिकी अखबार ने मुइज्जू को लेकर भारत पर लगाया था गंभीर आरोप, अब पूर्व राष्ट्रपति ने कहा- सब बकवास इंडिया ऐसा कभी नहीं करेगा