Prashant Kishor Attack Congress: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कांग्रेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि साल 2011 से 2021 तक मैं 11 चुनावों से जुड़ा रहा और केवल एक चुनाव हार गया जो यूपी में कांग्रेस के साथ है. तब से मैंने फैसला किया है कि मैं उनके (कांग्रेस) साथ काम नहीं करूंगा क्योंकि उन्होंने मेरा ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर दिया है. 


प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. उन्होंने वैशाली में लोगों को बतौर चुनावी रणनीतिकार विभिन्न दलों के साथ किए गए कार्यों के बारे में बताया. प्रशांत किशोर ने लोगों से बातचीत में कहा कि उन्हें ये काम करते हुए दस साल हो गए हैं. इन दस सालों में उन्होंने अलग-अलग पार्टियों के साथ ग्यारह चुनाव लड़े. जिनमें उन्हें सभी में जीत हासिल हुई. लेकिन 2017 में उन्होंने कांग्रेस के साथ यूपी चुनाव में काम किया. जिसमें उन्हें एक मात्र हार का मुंह देखना पड़ा. इसलिए अब उन्होंने कांग्रेस के साथ काम नहीं करने का फैसला किया है. 






प्रशांत किशोर बोले- कांग्रेस ने मेरा ट्रैक रिकॉर्ड खराब किया


प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अभी की जो कांग्रेस है उसकी व्यवस्था इस प्रकार की है कि वो स्वयं तो हारेगी ही साथ में हमें भी ले डूबेगी. उन्होंने कहा कि साल 2011-21 के बीच बीते ग्यारह साल में वह ग्यारह चुनाव से जुड़े रहे. इस दौरान वह केवल एक ही चुनाव हारे वो भी कांग्रेस के साथ यूपी में, इसलिए अब उन्होंने तय किया है कि भविष्य में वह कांग्रेस के साथ काम नहीं करेंगे. क्योंकि कांग्रेस मेरा ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर देगी. 


प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) सोमवार को बिहार के महनार के बसंपुर गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने जन सुराज यात्रा को लेकर छात्रों से बातचीत की. सोमवार को उनकी यात्रा का पहला दिन था. अपनी यात्रा के अगले तीन दिन वह अलग-अलग गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे. प्रशांत किशोर पूरे बिहार का भ्रमण करने के बाद चंपारण से दो अक्टूबर से पदयात्रा की शुरुआत करेंगे.


इसे भी पढ़ेंः-


PM Kisan: PM Modi आज देंगे किसानों को सौगात, 10 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 21,000 करोड़ रुपये होगा ट्रांसफर