Caste Census: 'हम भी राहुल गांधी का झंडा उठाकर चलेंगे', अरे ये क्या कह गए प्रशांत किशोर
Prashant Kishor on Caste Census: जातिगत जनगणना एक ऐसा मुद्दा है, जो इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं और सरकार पर दबाव बना रहे हैं.
Prashant Kishor on Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इसके जरिए पता चलेगा कि कौन सा समाज कितना पीछे है. उनकी मांग को कई दलों ने समर्थन भी दिया है. इस बीच जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राहुल को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह उनकी पार्टी का झंडा लेकर चलने को तैयार हैं, लेकिन जाति जनगणना के जरिए कांग्रेस गरीबी दूर करके दिखा दे.
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की बात है. उनका कहना है कि 90 फीसदी लोग सिस्टम में नहीं हैं. इस पर आप क्या कहेंगे. इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा, "जाति जनगणना को लेकर हम पिछले दो साल से बयान दे रहे हैं. जातिगत जनगणना होनी चाहिए. इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जातिगत जनगणना हो जाने से सबकी गरीबी और परेशानी दूर हो जाएगी. राहुल गांधी जो ये बात कर रहे हैं. ऐसा नहीं होने वाला है. अगर जातिगत जनगणना से ही सब सुधरने वाला है तो अब तक सुधर जाना चाहिए था."
फिर एससी-एसटी समाज की क्यों नहीं सुधरी दशा: प्रशांत किशोर का सवाल
प्रशांत किशोर ने कहा, "हमारे पास अभी जनगणना का डाटा है, जिसमें पता चलता है कि एससी-एसटी समाज के लोग सबसे गरीब और आर्थिक-सामाजिक तौर पर सबसे पिछड़े हैं. राहुल गांधी या उन सभी लोगों को बताना चाहिए, जो जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं कि अभी तक एससी-एसटी समाज की दशा क्यों नहीं सुधरी. जनगणना से सिर्फ जानकारी मिलेगी, लेकिन इससे आपकी दशा नहीं सुधरेगी. ये तो वही बात हुई कि लाइब्रेरी में जाने से आप विद्वान नहीं होते हैं, वहां आपको किताबें भी पढ़नी पड़ती हैं."
हम लोग राहुल की पार्टी का झंडा उठाकर घूमेंगे: प्रशांत किशोर
जनसुराज के सुत्रधार ने पूछा, "राहुल गांधी को ये बताना चाहिए कि 60 साल तक उनकी सरकार रही, फिर क्यों जातिगत जनगणना नहीं की गई. जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां जातिगत जनगणना करके गरीबी क्यों नहीं दूर की गई. वह इन राज्यों में गरीबी दूर कर लें, हम सब लोग उनके पीछे उसी मॉडल को मान लेंगे. राहुल गांधी बस जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां जनगणना करा कर गरीबी दूर कर लें, हम सब लोग उनका झंडा उठाकर घूमेंगे. जनगणना से सिर्फ जानकारी मिलेगी."
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले ही ढीली हो गई प्रशांत किशोर की जेब! 2025 में जीत के लिए फेंका '100' वाला पासा