नई दिल्ली: एक वक्त में नीतीश कुमार के करीबियों में गिने जाने वाले रणनीतकार और पूर्व जेडीयू नेता प्रशांत किशोर अब नीतीश को आड़े हाथों लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पीके ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से बिहार लौटे लोगों को एक जगह बंद हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के जरिए पीके ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही उनसे इस्तीफा देने की भी मांग की.
प्रशांत किशोर ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के सरकारी प्रयासों की एक और भयावह तस्वीर. भारी तकलीफ और मुसीबतों को झेलकर देश के कई हिस्सों से बिहार पहुंचने वाले गरीब लोगों के लिए नीतीश कुमार की सोशल डिस्टेंस और क्वारंटाइन की ये व्यवस्था दिल दहलाने वाली है."
पीके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कई लोग एक जगह बंद हैं. उनमें से एक व्यक्ति रोता हुआ बाहर निकालने की गुहार लगाता नजर आ रहा है. उसका कहना है कि वो अहमदाबाद से आया है और उसे सिवान जाना है. वीडियो में उसके अलावा कई लोग रोते हुए बाहर निकालने की गुहार लगाते दिखाई दे रहे हैं.
ये वीडियो शेयर करते हुए पीके ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की भी मांग की. बता दें कि इस साल जनवरी में जेडीयू ने प्रशांत किशोर को पार्टी से निकाल दिया था. जिसके बाद से पीके नीतीश कुमार पर कई बार हमलावर होते नजर आए.
ये भी पढ़ें
यूपी के एक गांव का नाम है ‘कोरौना’, गांव वालों ने कहा- ‘लोग मजाक में पूछते हैं तुम जिंदा कैसे हो?’
यूपी: कोरोना कंट्रोल रूम में फोन कर समोसे मंगाने वाले से पुलिस ने करवाई नाली साफ