नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन बिल के कानून बनने के बाद से ही जेडीयू नेता प्रंशात किशोर ने पार्टी लाइन से हटकर इसका विरोध कर रहे हैं. इस बार प्रशांत किशोर ने सीएए और एनआरसी को देशभर में लागू करने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दे डाली है. पीके ने ट्विटर पर अमित शाह को चुनौती दी है.


जेडीयू के उपाध्यक्ष और रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जेडीयू के साथ अपने रिश्तों की परवाह ना करते हुए सीएए को देश में लागू करने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दी है. पीके ने ट्वीट किया, "नागरिकों की असहमति को खारिज करना किसी भी सरकार की ताकत का संकेत नहीं हो सकता है."





प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर लिखा, "अमित शाह अगर आप सीएए और एनआरसी का विरोध करने वालों की परवाह नहीं करते हैं तो आगे बढ़िए और उस क्रॉनोलॉजी में सीएए और एनआरसी को लागू करिए, जो आपने राष्ट्र के लिए इतनी बड़ी घोषणा की है."


बता दें कि मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने सीएए के समर्थन में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रैली की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था, जिसको विरोध करना है करे मैं डंके की चोट पर कहता हूं सीएए कानून वापस नहीं होगा.


ये भी पढ़ें


दिल्ली चुनाव: हरिनगर सीट पर BJP-AAP में कांटे की टक्कर, बग्गा को इनसे हैं उम्मीदें

महाराष्ट्र: चव्हाण बोले- मुस्लिमों के कहने पर शिवसेना के साथ सरकार में हुए शामिल, BJP ने घेरा