Prashant Kishor Exclusive: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की चर्चा इन दिनों बिहार के साथ-साथ पूरे देश में हो रही है. बिहार की राजनीति को लेकर वो काफी सक्रिय हैं. पार्टी बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं, बिहार की राजनीति के साथ-साथ कई मुद्दों को लेकर उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस बातचीत में जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान से लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से अपने संबंधों को लेकर खुलकर बात की.


ABP न्यूज से बातचीत में जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर से जब पूछा गया कि बिहार के दो नेता तेजस्वी और चिराग को आप कहां देखते हैं. इस पर प्रशांत किशोर ने जवाब देते हुए कहा कि देखिए बिहार की राजनीति में चिराग पासवान नहीं हैं. ऐसे में चिराग पासवान से मेरी अच्छी दोस्ती भी है और वो अच्छे शख्स भी हैं.


'चिराग ने जमीन पर उतरकर नहीं किया बड़ा प्रयास'


प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि फिलहाल, चिराग पासवान अपने प्रयास में लगे हुए हैं. मगर, बिहार में जमीन में उतरकर उन्होंने कोई बहुत बड़ा प्रयास नहीं किया है. हमारी बातचीत होती रहती है, लेकिन वो बीजेपी के साथ हैं इसलिए उनकी प्राथमिकताएं अलग हैं.


तेजस्वी यादव पर क्या बोले PK?


वहीं, आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव पर बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव मेरे लिए पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के लड़के हैं. साथ ही विशुद्ध तौर पर जाति की राजनीति करते हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी समझ को बेहतर करने का कोई बहुत बड़ा प्रयास नहीं किया है. हालांकि, विपक्ष के नेता के तौर पर सदन में भाषण देना और समाज को समझना दोनों अलग बाते हैं. जहां लालू यादव की समझ की बात है तो उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में 20 से 40 साल तक संघर्ष किया है.


चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि ये इसलिए नेता है क्योंकि, उनके पिता नेता हैं. उनकी पहचान तो यही है कि वो लालू प्रसाद यादव के लड़के हैं.


जन सुराज का मुकाबला NDA से होगा- PK


इस दौरान जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि बिहार में जन सुराज की चुनौती किससे है? इस पर जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज का मुकाबला सिर्फ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से ही है. उन्होंने आगे कहा कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में जनसुराज सरकार बनाएगी.


ये भी पढ़ें: पत्नी या माता-पिता...शहीद जवान की पेंशन पर किसका अधिकार? संसद में सरकार ने किया साफ