नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने 18-44 साल के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान पर सवाल खड़े किए हैं.


प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, 'वैक्सीन की व्यवस्था के बिना 18-44 साल के 58 करोड़ लोगों के लिए टीकाकरण अभियान जैसा मास्टर स्ट्रोक सिर्फ मोदी सरकार के ही बस की बात है.' वह आगे लिखते हैं, '18-44 वर्ष की आयु के लोगों के टीके के बारे में तो भूल ही  जाओ, 45 वर्ष से अधिक के 35 करोड़ के लोगों के लिए भी अगस्त तक पर्याप्त टीके नहीं हैं.'






बता दें कि देश में कोरोना टीकाकरण का अगला चरण 1 मई से शुरू हो रहा है. अब तक 45 साल से ऊपर के लोग ही कोरोना का टीका लगवा सकते थे लेकिन 1 मई से देश में 18 साल और इससे ऊपर का हर व्यक्ति टीका लगवा सकता है.


हालांकि 18 से 44 वाले आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, जो बुधवार शाम 4 बजे से शुरू हो गया है. वहीं 45 साल से अधिक आयु के लोग अब भी मौके पर पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं. 18 साल से अधिक आयु के सभी नागरिक कोविड-19 रोधी टीका लगवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए करा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Covid-19 Vaccination: टीकाकरण के लिए 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, यह है पूरा प्रोसेस