राजनीतिक विशलेषक प्रशांत किशोर इन दिनों अपनी जन सुराज पदयात्रा में बिहार के अलग-अलग जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. यात्रा को लेकर प्रशांत किशोर का कहना है कि उन्हें किसी पार्टी से सपोर्ट नहीं मिल रहा है और वह अपना जमा किया हुआ पैसा इस पर लगा रहे हैं. प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में यह बात कही. उन्होंने राजनीति से हटकर निजी मुद्दों पर भी बात की.
इंटरव्यू के दौरान प्रशांत किशोर ने बताया, 'जन सुराज यात्रा के लिए किसी से फंडिंग नहीं ली, जिन लोगों की उन्होंने मदद की है वो मदद कर रहे हैं. जैसे आंध्र प्रदेश में कोई इंडस्ट्रियलिस्ट हैं और उन्होंने मेरा काम देखा है या मैंने किसी की सांसद बनने में मदद की तो वो करते हैं मदद. बिहार में आज तक एक पैसा मैंने किसी से नहीं लिया और जो मेरी जमा पूंजी है, वो लगाई है.'
प्रशांत किशोर के पास कितना बैंक बैलेंस?
बैंक बैलेंस के बारे में पूछे जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा, 'मेरे अकाउंट में कुछ ऐसा पैसा नहीं है जो बताएगा कि मैं कितना अमीर हूं. मेरे पास अनअकाउंटेड मनी तो है नहीं. मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं और मेरी व्यक्तिगत वेल्थ या व्यक्तिगत संपत्ति में कोई रूचि नहीं है.'
पीके के जूतों की कीमत कितनी?
प्रशांत किशोर ने कहा, 'यात्रा के दौरान मेरे कई जूते घिस गए, ये चौथा है. जूता तो फट जाता है न. ये मुझे नहीं पता था कि खराब सड़क पर चलने से जूता फट जाता है.' उन्होंने अपने जूतों की कीमत भी बताई. प्रशांत किशोर ने बताया कि एसिस के 12-13 हजार रुपये की जूते पहने हैं, लेकिन वो भी 4 महीने से ज्यादा नहीं चलते हैं. यात्रा के दौरान गांवों में जाते हैं, सड़कें अच्छी नहीं होती हैं तो जूते फट जाते हैं.
रोमांस के सवाल पर क्या बोले पीके?
प्रशांत किशोर ने अपनी शादी पर भी बात की और बताया कि उनकी पत्नी डॉक्टर हैं और वह असम से हैं. उनका एक बेटा भी है, जो अभी आठवीं में पढ़ रहा है. रोमांस के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरी शादी तो लव मैरिज ही है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी भी उनके कामों का सपोर्ट करती हैं.