ED की रेड पर बोले प्रताप सरनाईक- इस तरह रोका गया तो उनके सीने पर पैर रखकर बिजनेस करेंगे
प्रताप सरनाईक ने मामले पर कहा अगर महाराष्ट्र में मराठी लोगों को व्यापार नहीं करने देने के उद्देशय से केंद्रीय एजेंसी का उपयोग करते है तो हम उनके सीने पर पैर रख कर व्यवसाय करेंगे.
![ED की रेड पर बोले प्रताप सरनाईक- इस तरह रोका गया तो उनके सीने पर पैर रखकर बिजनेस करेंगे Pratap Sarnaik says if they stop like this we will do business by putting feet on their chest ANN ED की रेड पर बोले प्रताप सरनाईक- इस तरह रोका गया तो उनके सीने पर पैर रखकर बिजनेस करेंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/24122510/Pratap-Sarnaik.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कल हुई प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सरनाईक ने कहा है कि उन्होंने किसी तरह का कोई गलत काम नहीं किया है. अगर किसी मराठी व्यक्ति के लिए व्यापार करना अपराध है और मराठी लोगों को व्यापार नहीं करने दिया जाएगा तो हम हम उनके सीने पर पैर रख कर व्यवसाय करेंगे.
सरनाई ने आगे कहा, ''महाराष्ट्र में भी हम सत्ता में है और ना भूले कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यहां हैं. हमें कौन जांच से डरता है, जल्द पता चलेगा. मुझे ईडी का कोई का नोटिस नहीं मिला है. मैं नोटिस का इंतजार कर रहा हूं.''
सरनआई ने यह भी कहा, ''ईडी मोहनजो-दारो तक पहुंच चुकी हैं. जो उन्हें निकालना है निकालाने दीजिए. वो जो (विजय माल्या) 10,000 करोड़ रुपये लेकर देश से भाग गया, जिनकी संपत्ति एक साल में बढ़ रही है, इस पर ईडी का ध्यान नहीं है. बदले की राजनीति शुरू है, खेल आपने शुरु किया है लेकिन खत्म हम करेंगे.''
कंगना के मामले पर सरनाईक ने कहा, ''कंगना ने मुंबई को pok कहा था. ऐसे लोगों का पक्ष बीजेपी ले रही है. चाहे वे घर पर हो या नहीं कारवाई होगी. जांच पूरी होने दें, फिर मैं 100 से 120 नेताओं के नाम, ईडी और वित्त मंत्रालय को भेजता हूं, फिर देखेंगे कि ईडी किसे बुलाती है.''
यह भी पढ़ें.
सावधान: राजधानी दिल्ली में कहर बन कर टूट रहा कोरोना, शवों के लिए कब्रगाह में नहीं बची जगह
यूपी: लखनऊ पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तैनात 11 कर्मी जबरन रिटायर किये गये, नहीं कर पा रहे थे परफॉर्म
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)