नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में पिछले कई दिनों से घमासान मचा हुआ है. इस बीच कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की है. दरअसल, अब तक प्रताप सिंह बाजवा सीएम अमरिंदर का खुलकर विरोध कर रहे थे. प्रताप सिंह बाजवा की पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मुलाकात के दौरान राणा गुरमीत और राणा केपी भी बैठक में मौजूद थे. यह बैठक कैप्टन अमरिंदर सिंह के फॉर्म हाउस पर हुई है.


सुनील जाखड़ से मिले सिद्धू


वहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ से शनिवार को मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू के कांग्रेस की राज्य इकाई का अगला अध्यक्ष बनने की अटकलें तेज हैं. यह मुलाकात आधे घंटे से ज्यादा समय तक चली और इसके बाद सिद्धू ने जाखड़ को बड़ा भाई और मार्गदर्शक बताया. वहीं, जाखड़ ने सिद्धू को सक्षम व्यक्ति करार दिया.


सोनिया गांधी से सिद्धू की मुलाकात


सिद्धू ने मंत्रिमंडल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और विधायक बरिंदरमीत सिंह पहरा, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, कुलबीर सिंह जीरा और दविंदर सिंह घुबाया से भी मुलाकात की. संवाददाताओं से बातचीत में रंधावा ने कहा, पार्टी में ‘ऑल इज वेल (सब अच्छा)’ है. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब सिद्धू और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच मतभेद को लेकर पंजाब कांग्रेस इकाई में घमासान जारी है. शुक्रवार को सिद्धू ने नई दिल्ली में पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की.


Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मिले सिद्धू, कोई बड़ा एलान संभव