Himachal Government Formation: सवालों के जवाब देने से बचती दिखीं प्रतिभा सिंह, बोलीं- पार्टी हाईकमान का फैसला मंजूर
Sukhvinder Singh Sukhu: सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सुखविंदर सुक्खू को विधायक दल का नेता चुना गया.
![Himachal Government Formation: सवालों के जवाब देने से बचती दिखीं प्रतिभा सिंह, बोलीं- पार्टी हाईकमान का फैसला मंजूर Pratibha Singh's reaction after Sukhvinder Singh Sukhu elected as new CM of Himachal Pradesh Himachal Government Formation: सवालों के जवाब देने से बचती दिखीं प्रतिभा सिंह, बोलीं- पार्टी हाईकमान का फैसला मंजूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/5ecc65784f659630497046904a3ab0941670606950439432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pratibha Singh On Sukhvinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश के अगले सीएम के तौर पर कांग्रेस ने शनिवार (10 दिसंबर) को सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम की घोषणा की. सीएम पद के लिए कांग्रेस में दो दिनों से मंथन चल रहा था. सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के अलावा सीएम पद की रेस में प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री का नाम भी चल रहा था. सुखविंदर सिंह सुक्खू को प्रदेश का अगला सीएम चुने जाने पर प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) सवालों के जवाब देने से बचती दिखीं.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद विधानसभा से निकलते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि हमें पार्टी हाईकमान का फैसला मंजूर है. उन्होंने कहा कि फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है. हमें आलाकमान का फैसला मान्य है. हालांकि इस दौरान प्रतिभा सिंह के चेहरे पर कोई खास खुशी नजर नहीं आई.
बैठक से पहले हुई नारेबाजी
शनिवार को कांग्रेस की बैठक से पहले प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने कांग्रेस के पर्यवेक्षकों के होटल और विधानसभा के बाहर जोरदार नारेबाजी भी की. प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने खास तौर पर कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ नारेबाजी की थी. राज्य के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह के समर्थक सीएम के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर राजी नहीं थी. सूत्रों का कहना है कि प्रतिभा सिंह भी सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम का विरोध कर रही थीं.
सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम का किया एलान
दो दिनों तक मंथन के बाद आखिरकार शनिवार को शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सुखविंदर सिंह सुक्खू को विधायक दल का नेता चुना गया. इस बैठक में दोनों पर्यवेक्षक-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पार्टी के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला मौजूद थे.
रविवार को होगा शपथ ग्रहण
विधायक दल की बैठक के बाद राजीव शुक्ला ने बताया कि विधायकों की राय के आधार पर अलाकमान ने फैसला किया है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री उपमुख्यमंत्री होंगे. नई सरकार का शपथ ग्रहण रविवार सुबह 11 बजे होगा. राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)