बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की शाम प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया, जिसके बाद प्रत्यय अमृत दूसरे दिन सुबह ऑफिस की कुर्सी छोड़ डेडिकेटेड कोविड अस्पताल एनएमसीएच पहुंच गए. पीपीई किट के साथ पूरे एक्शन में प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत दिखे. मरीज़ों से हाल चाल पूछा साथ ही उनके परिवार वालों से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. सभी वार्ड का कोना-कोना उन्होंने छान मारा. एनएमसीएच के अधिकारियों और डॉक्टरों से भी बात की.
बिहार में कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है पर अस्पतालों की स्थिति काफी खराब है. कोरोना वार्ड में दयनीय स्थिति बनी हुई है. डॉक्टर और नर्स मरीज़ से मिलने से डर रहे हैं. आज बिहार में 2480 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. वहीं अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43591 हो गई है. आज प्रत्यय अमृत ने प्रधान सचिव का पद संभाला, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और पहुंच गए एनएमसीएच. एनएमसीएच जहां से लगातार अव्यवस्था की तस्वीर आ रही है. प्रधान सचिव अस्पताल पहुंच कर कोरोना मरीजों का हाल जाना और व्यवस्था को नजदीक से देखा.
बिहार में कोरोना पूरे पीक पर है. आंकड़ा लगातार और तेजी से बढ़ रहा है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की नाकामी भी लगातार सामने आ रही है. आज जब एनएमसीएच में प्रधान सचिव कोरोना मरीज से मिल रहे थे उस समय बाहर लोगों की भीड़ थी और सबकी अपनी अपनी शिकायतें. एक बेटी अपनी मां को लेकर परेशान दिखी. “मे आई हेल्प यू” का डेस्क तैयार है पर सुविधाओं को लेकर ये लोग भी मजबूर हैं. प्रत्यय अमृत आपदा प्रबंधन विभाग की भी ज़िम्मेदारी है. ऐसे में अपने अनुभव के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की खामियों की जानकारी पहले से है. अब महकमा उनके ही पास है ऐसे में चुनौती बड़ी है.
यह भी पढ़ें.
अयोध्या पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भूमि पूजन को लेकर तैयारियों का लिया जायजा