प्रवीण सिन्हा को बनाया गया सीबीआई का कार्यवाहक निदेशक, गुजरात कैडर के हैं आईपीएस ऑफिसर
प्रवीण सिन्हा नए सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति या फिर अगले आदेश तक सीबीआई के कार्यवाहक निदेशक के तौर पर काम संभालेंगे.
गुजरात कैडर के आईपीएस ऑफिसर और सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा को केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया है. ऋषि कुमार शुक्ला (आर.के. शुक्ला) की जगह तत्काल प्रभाव से वह ये जिम्मेदारी संभालेंगे. प्रवीण सिन्हा नए सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति या फिर अगले आदेश तक सीबीआई के कार्यवाहक निदेशक के तौर पर काम संभालेंगे.
सीबीआई के नए डायरेक्टर को लेकर अब तक फैसला नहीं हो पाया है. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एक हाई लेवल कमेटी जल्द ही इस पर फैसला करेगी और तब तक देश की टॉप जांच एजेंसी में एक एक्टिंग चीफ होगा.
सीबीआई डायरेक्टर की रेस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के चीफ वाईसी मोदी, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चीफ राकेश अस्थाना, महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस चीफ सुबोध कुमार जायसवाल, केरल पुलिस चीफ लोकनाथ बेहुरा और आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल एसएस देसवाल शामिल हैं.
Praveen Sinha, Additional Director, CBI shall with immediate effect look after the duties of Director CBI, till the appointment of new Director CBI, or until further orders, whichever is earlier: Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions pic.twitter.com/mw1jP6nshJ
— ANI (@ANI) February 3, 2021
आरके शुक्ला को अपने दो साल के कार्यकाल की समाप्ति के बाद एक्सटेंशन नहीं दिया गया. प्रवर्तन निदेशालय में उनके समकक्ष एसके मिश्रा को एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था, जिसे वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है.
अधिकारियों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय के चीफ को हमेशा सरकार की ओर से नियुक्त किया जाता है. लेकिन सीबीआई के मामले में चयन में प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली समिति एक समिति करेगी. इसमें मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे और सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं. एक्सटेंशन के लिए भी हाई लेवल कमेंटी से मंजूरी लेनी होती है.
ये भी पढ़ें: CBI के डायरेक्टर का कार्यकाल आज होगा पूरा, प्रवीण सिन्हा बन सकते हैं अंतरिम निदेशक, जानें- रेस में कौन-कौन हैं शामिल