अहमदाबाद: मंगलवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने जा रहे विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना हमला जारी रखा. उन्होंने कहा कि देश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और वह विदेश जा रहे हैं. इस बीच विश्च हिंदू परिषद के प्रदेश प्रवक्ता ने तोगड़िया के समर्थन में आते हुए दावा किया कि पूरी गुजरात इकाई उनके साथ है. तोगड़िया ने कहा, ‘‘आज सरहद पर हमारे जवान सुरक्षित नहीं हैं. किसान खुदकुशी कर रहे हैं और बेटियां अपने घरों में सुरक्षित नहीं हैं. फिर भी हमारे प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर निकल गये हैं.’’
छह दिवसीय यात्रा पर स्वीडन और ब्रिटेन रवाना हुए हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज स्वीडन और ब्रिटेन की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए हैं. वीएचपी के नए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वी एस कोकजे को चुने जाने के बाद तोगड़िया ने संगठन छोड़ दिया था. चुनाव में कोकजे ने तोगड़िया के उम्मीदवार राघव रेड्डी को हराया. तोगड़िया अब एक तरह से शक्ति प्रदर्शन करते हुए बेमियादी अनशन पर बैठेंगे. गुजरात वीएचपी के प्रवक्ता जय शाह ने दावा किया कि तोगड़िया का समर्थन करने वाले करीब 5000 जिला स्तर के वीएचपी कार्यकर्ताओं ने संगठन छोड़ दिया है.