नई दिल्ली: बलिया के रसड़ा के मूल निवासी प्रविंद कुमार जगन्नाथ के दोबारा मॉरीशस का प्रधानमंत्री बनने पर जिले में खुशी का माहौल है. स्पष्ट हो गया है कि प्रविंद बलिया के रसड़ा के ही मूल निवासी हैं. इसकी जानकारी रसड़ा के उप जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने दी. उन्होंने ये भी बताया कि अभी उनके मूल गांव की खोजबीन चल रही है.
विपिन कुमार ने ये भी बताया कि अभी तक रसड़ा क्षेत्र के चार लोगों ने दावा किया है कि जगन्नाथ उनके परिवार से हैं. जैन ने मुताबिक जगन्नाथ के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर बलिया जिले में और खासकर रसड़ा क्षेत्र के लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
रसड़ा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह का कहना है कि बलिया जिले को प्रविंद कुमार जगन्नाथ पर गर्व है. बलिया में अपने इलाके के बेटे के प्रधानमंत्री बनने पर सोशल मीडिया पर बधाइयों को दौर शुरु हो चुका है. उमाशंकर का मानना है कि केंद्र और राज्य सरकार को जगन्नाथ के परिवार की तत्काल खोज करनी चाहिए. आपको बता दें कि इससे पहले भी बलिया के मूल निवासी प्रविंद कुमार जगन्नाथ मॉरिशस के प्रधानमंत्री बन चुके हैं.