नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 16 विदेशी नागरिकों समेत 19 जमाती (तब्लीगी जमात से जुड़े लोग) गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार जमातियों में 7 इंडोनेशिया और 9 थाईलैंड के हैं. इसके अलावा जमात में शामिल हुए इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर भी गिरफ्तार किए गए हैं. यूनिवर्सिटी के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफ़ेसर मोहम्मद शाहिद पर विदेशी जमातियों को शरण दिलाने और चोरी से छिपकर रहने में मदद करने का भी आरोप है.


खबरों के मुताबिक जमातियों के साथ इनके 12 मददगार भी गिरफ्तार किए गए गए हैं. इस मामले में तीन थाना क्षेत्रों से कुल 30 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. करेली, शाहगंज और शिवकुटी इलाके से सभी को गिरफ्तार किया गया है.


बताया जा रहा है कि विदेशी जमाती शहर की दो मस्जिदों में छिपकर रह रहे थे. इनमें से एक इंडोनेशियाई जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. कोविड हॉस्पिटल में इलाज के बाद दो दिन पहले ही इसे अस्पताल से छुट्टी मिली थी. गिरफ्तार सभी 30 लोगों को आज दोपहर को कोर्ट में पेश किया जाएगा.


बता दें कि दो दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने खुलासा किया था कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में 30 फीसदी से ज्यादा मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हैं. तब्लीगी जमात की लापरवाही के कारण ही देश में कोरोना संक्रमण के मामले में बढोत्तरी हुई है. इसके बावजूद भी जमात के लोग प्रशासन का सहयोग नहीं कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Corona Latest Update: देश में 17 हजार के पार पहुंचे संक्रमित मरीज, अबतक 559 लोगों की मौत | राज्यवार आंकड़े