Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) के करीबियों की कुंडली लगातार खंगाली जा रही है. उधर प्रयागराज डेवलपमेंट ऑथोरिटी (Prayagraj Development Authority) ने अतीक और अशरफ के प्रयागराज में होटल और रेस्ट्रो में हिस्सेदारी की जांच ने शुरू कर दी है. शहर में 25 होटल, 20 रेस्टोरेंट प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) की रडार पर हैं. इनमें ज्यादातर का नक्शा पीडीए रे पास नहीं है. 


यह वह होटल और रेस्टोरेंट हैं, जिसमें दोनों की हिस्सेदारी है. इनमें से कुछ ऐसे होटल संचालक हैं, जो माफिया को हर महीने आर्थिक मदद भी करते थे. सूत्रों के मुताबिक पांच होटल और छह रेस्टोरेंट सिविल लाइंस और अन्य पुराने शहर में हैं. माफिया अतीक और उसका भाई अशरफ के जेल जाने के बाद  इन होटलों से लेनदेन माफिया की पत्नी और उसके बेटे करते थे. 


कब्रिस्तान की जमीन की प्लॉटिंग 


इसमें एक मामला ये भी है कि माफिया भाइयों ने कब्रिस्तान की जमीन की प्लॉटिंग कर मकान बना लिया था. वहीं, प्रयागराज में कई होटल और रेस्टोरेंट हैं, जिसमें अतीक और असरफ की हिस्सेदारी थी. प्रयागराज डेवलपमेंट ऑथोरिटी के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. इन सभी होटलों, रेस्टोरेंटों को नोटिस दिया जाएगा.


अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर! 


कई होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी किया गया है. जो बचे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है. मानचित्र पास कराए बिना जिन्होंने निर्माण कराया है, उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की तलाश में है. पुलिस को शक है कि अब वह अतीक की गैंग की कमान संभालने का काम कर रही है. 


ये भी पढ़ें: 


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सीएम को लेकर घमासान! कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का बीजेपी और एनसीपी पर वार