Prayagraj: एक परिवार के 5 सदस्यों की हत्या मामले में योगी सरकार पर बरसी सपा, पूछा- कहां चल रहे हैं बुलडोजर?
प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या पर समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ से पूछा, आखिर कहां चल रहा है बुलडोजर?
![Prayagraj: एक परिवार के 5 सदस्यों की हत्या मामले में योगी सरकार पर बरसी सपा, पूछा- कहां चल रहे हैं बुलडोजर? Prayagraj In the murder case of 5 members of the same family SP question to Yogi Adityanath asked Where are the bulldozers running? Prayagraj: एक परिवार के 5 सदस्यों की हत्या मामले में योगी सरकार पर बरसी सपा, पूछा- कहां चल रहे हैं बुलडोजर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/16/fd9bc089bb23d30b117d40002deec074_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतकों में पति-पत्नी समेत 12, 07 और 05 साल की तीन बेटियां शामिल हैं. घटना के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कड़ा वार किया है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा, आखिर उनका बुलडोजर कहां चल रहा है?
दरअसल, समाजवादी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखते हुए कहा, अपराध की सुबह, अपराध की शाम, दिन, तारीख बदलते, नहीं बदलता यूपी में जंगलराज. पार्टी ने आगे कहा, प्रयागराज में राहुल तिवारी समेत उनके परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से काट कर नृशंस हत्या विचलित करने वाली घटना है. समूचा यूपी अपराधियों से कांप रहा. सीएम बताएं उनका बुलडोजर आखिर कहां चल रहा?
अपराध की सुबह
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 16, 2022
अपराध की शाम
दिन, तारीख बदलते, नहीं बदलता यूपी में जंगलराज।
प्रयागराज में राहुल तिवारी समेत उनके परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से काट कर नृशंस हत्या विचलित करने वाली घटना है।
समूचा यूपी अपराधियों से कांप रहा।
सीएम बताएं उनका बुलडोजर आखिर कहां चल रहा? pic.twitter.com/ceFvGQRrrK
बता दें, घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. घटना स्थल पर आला अधिकारी से लेकर फोरेंसिक की टीम और डॉग स्क्वॉयद मौके पर पहुंच जांच कर रही है. वहीं, अब तक ये साफ नहीं हो सका है ये हत्या किसने की और किस कारण की. हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)