(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना वायरस: संभावित खतरे के मद्देनजर देश में तैयारी शुरू, UP के हर जिला अस्पताल में बनेंगे स्पेशल वॉर्ड
कोरोना वायरस ने चीन के हुबेई प्रान्त में तबाही मचा रखी है. इसके बाद से किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए भारत ने भी तैयारी शुरू कर दी हैयूपी के हर जिला अस्पताल में 10 बेड का अलग से वॉर्ड बनाया जाएगा
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने चीन के हुबेई प्रांत में हाहाकार मचा दिया है. इस वायरस की चपेट में आने से अबतक चीन में कम से कम 81 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे इमरजेंसी जैसे हालात में चीन में फंसे भारतीय लोगों को निकालने के लिए अब भारत सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक 400 सीट वाले बोइंग विमान को मुंबई में आपात उड़ाने के लिए स्टैंडबाई पर रखा गया है.
इन सबके बीच अब राज्यों में भी किसी भी संभावित समस्या को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में 10 बेड का एक विशेष वॉर्ड बनाने को कहा गया है. इसके साथ ही अस्पतालों को अन्य तैयारियां करने के लिए भी कहा गया है.
इसके साथ ही तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर तैयारियां की गई हैं. यहां के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने कहा है कि हम संभावित खतरे को देखते हुए पूरी तरह से तैयार हैं और कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य सहित देश में इस वायरस के एक भी केस सामने नहीं आए हैं. विजयभास्कर ने राज्य सहित देश के लोगों से घबराने की अपील नहीं की.
देश के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रिनिंग की जा रही है. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक 26 जनवरी 2020 तक 137 विमानों से आए कुल 29707 यात्रियों की स्क्रिनिंग की जा चुकी है. इस दौरान 12 यात्रियों के नमूने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (इनआईवी), पुणे को जांच के लिए भेजे गये हैं. हालांकि, राहत की बात है कि अभी तक किसी व्यक्ति में खतरनाक वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरस संकट: चीन के वुहान से भारतीय नागरिकों की निकासी योजना पर काम शुरू
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )