जम्मू: अयोध्या मामले पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले जम्मू में एहतियाती तौर पर लगाए गए प्रतिबंधों को रविवार रात से हटा दिया गया. अब आज से क्षेत्र के सभी स्कूल कॉलेज खुलेंगे. जम्मू के संभागीय आयुक्त संजीव वर्मा का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में बलों की तैनाती जारी रहेगी, लेकिन उससे सामान्य जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.


बता दें कि एहतियात के तौर पर केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार की रात धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगायी गयी थी. संजीव वर्मा ने कहा कि शनिवार को बंद रहने के बाद सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान अब सोमवार से खुल जाएंगे.


देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन, PM मोदी बोले- उनके प्रयासों ने लोकतंत्र को मजबूत किया


आपको जानकारी दें कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के शनिवार को दिए फैसले से पहले देश के कई राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. पूरे उत्तर प्रदेश में भी धारा 144 लगाई गई थी. साथ ही यूपी, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और जम्मू कश्मीर में स्कूलों को बंद कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें-


अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद महिला 27 साल बाद ग्रहण करेंगी अन्न


‘पहली निजी रेलगाड़ी तेजस एक्सप्रेस को पहले महीने में 70 लाख रुपये का फायदा’