Pregnant Woman Suicide Case: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में राम कृष्णपुरम बीच के पास एक 25 साल की गर्भवती महिला ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को बुधवार (26 अप्रैल) की सुबह समुद्र तट के किनारे बालू में दबा महिला का शव बरामद हुआ. बीच पर मौजूद स्थानीय लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किंग जॉर्ज अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि उन्हें महिला का आधे कपड़ों में शव बरामद हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. बीच पर मौजूद लोगों से भी काफी देर तक पूछताछ चली. न्यूपोर्ट पुलिस इंस्पेक्टर सुवारी रामू ने कहा कि पेदगंट्याडा इलाके की रहने वाली महिला अपने कमरे में एक सुसाइड नोट छोड़ने के बाद मंगलवार (25 अप्रैल) शाम से अपने ससुराल से लापता थी.
पांच महीने की गर्भवती थी महिला
पुलिस ने आगे बताया कि महिला के ससुराल वालों ने उनके पास गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर महिला की तलाश भी शुरू कर दी थी. बुधवार सुबह पुलिस को स्थानीय लोगों का फोन आया कि आरके बीच के किनारे एक महिला का शव मिला है. पुलिस को शुरू में शक था कि महिला का यौन उत्पीड़न किया गया होगा और बाद में उसकी हत्या कर दी गई, लेकिन बाद की जांच के दौरान यह पता चला कि वह पांच महीने की गर्भवती थी.
कमरे से सुसाइड नोट बरामद
पुलिस ने बताया कि घर से बाहर निकलने से पहले फोन पर महिला की अपने पति के साथ बहस हुई थी. पुलिस ने उसके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है और उसकी जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
मदरसे में पढ़ने वाली नाबालिग लड़कियों के साथ..., जानें क्या था माफिया फैमिली का 'ऑपरेशन जानू'