हिमाचल को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहती है बीजेपी, धूमल बनेंगे शानदार सीएम: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ धूमलजी हमारे वरिष्ठ नेता हैं और उनके पास हिमाचल प्रदेश में व्यापक प्रशासनिक अनुभव है. वे एक बार फिर हिमाचल में शानदार मुख्यमंत्री बनेंगे.’’
![हिमाचल को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहती है बीजेपी, धूमल बनेंगे शानदार सीएम: पीएम मोदी Prem Kumar Dhumal will once again make a wonderful CM says PM Modi हिमाचल को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहती है बीजेपी, धूमल बनेंगे शानदार सीएम: पीएम मोदी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/31200555/dhumal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बीजेपी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रेम कुमार धूमल को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया. इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल के पास व्यापक प्रशासनिक अनुभव है और एक बार फिर वे शानदार मुख्यमंत्री बनेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में एक रैली में धूमल को हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया. धूमल को राज्य में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के तुरंत बाद पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी, हिमाचल प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहती है. उन्होंने कहा की बीजेपी राज्य में रिकार्ड विकास करना चाहती है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ धूमलजी हमारे वरिष्ठ नेता हैं और उनके पास हिमाचल प्रदेश में व्यापक प्रशासनिक अनुभव है. वे एक बार फिर हिमाचल में शानदार मुख्यमंत्री बनेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बीजेपी विकास की राजनीति करती है. हम हिमाचल प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहते हैं और प्रदेश में रिकार्ड विकास करना चाहते हैं.’’
Dhumal Ji is among our senior most leaders with rich administrative experience in Himachal. He will once again make a wonderful CM @DhumalHP https://t.co/Cogn24lIKn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2017
BJP’s focus is politics of development. We want to make Himachal corruption-free & initiate record development initiatives in the state.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2017
प्रेम कुमार धूमल दो बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं . इस घोषणा के साथ ही प्रदेश में पार्टी की पसंद के बारे में इस शीर्ष पद के लिए जारी अटकलों पर विराम लग गया है. समझा जाता है कि पार्टी ने वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में राज्य की कांग्रेस सरकार को पराजित करने के लिए 73 साल के धूमल को सर्वश्रेष्ठ दांव माना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)