नई दिल्ली: बीजेपी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रेम कुमार धूमल को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया. इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल के पास व्यापक प्रशासनिक अनुभव है और एक बार फिर वे शानदार मुख्यमंत्री बनेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में एक रैली में धूमल को हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया. धूमल को राज्य में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के तुरंत बाद पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी, हिमाचल प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहती है. उन्होंने कहा की बीजेपी राज्य में रिकार्ड विकास करना चाहती है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ धूमलजी हमारे वरिष्ठ नेता हैं और उनके पास हिमाचल प्रदेश में व्यापक प्रशासनिक अनुभव है. वे एक बार फिर हिमाचल में शानदार मुख्यमंत्री बनेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बीजेपी विकास की राजनीति करती है. हम हिमाचल प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहते हैं और प्रदेश में रिकार्ड विकास करना चाहते हैं.’’
प्रेम कुमार धूमल दो बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं . इस घोषणा के साथ ही प्रदेश में पार्टी की पसंद के बारे में इस शीर्ष पद के लिए जारी अटकलों पर विराम लग गया है. समझा जाता है कि पार्टी ने वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में राज्य की कांग्रेस सरकार को पराजित करने के लिए 73 साल के धूमल को सर्वश्रेष्ठ दांव माना है.