सिक्किम: पी एस गोले ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, पवन चामलिंग के 24 सालों का शासन खत्म
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को सिक्किम के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल गंगा प्रसाद ने राजधानी गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
गंगटोक: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को सिक्किम के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल गंगा प्रसाद ने राजधानी गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रेम सिंह तमांग को यहां के लोग पी एस गोले के रूप में जानते हैं.
विधानसभा के सदस्य नहीं हैं पीएस गोले
मालूम हो कि पी एस गोले ने राज्य विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था. इस कारण उन्हें छह महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना होगा. 51 साल के पी एस गोले ने नेपाली भाषा में शपथ ली. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद एसकेएम के हजारों समर्थकों ने पी एस गोले का उत्साहवर्द्धन किया.
पवन चामलिंग नहीं पहुंचे
शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत नहीं किया.
एसकेएम को मिली है स्पष्ट बहुमत
बता दें कि साल 2013 में गठित एसकेएम ने 32 सदस्यीय सिक्किम विधानसभा में 17 सीट जीत कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. एसडीएफ को 15 सीटों पर जीत मिली है. एसकेएम ने 24 से अधिक साल तक सत्ता में रहने के बाद चामलिंग सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया.
श्रीलंका से ISIS की नौकाओं को लेकर खुफिया सूचना के बाद केरल में हाई अलर्ट
शारदा चिटफंड घोटाला: IPS राजीव कुमार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, CBI ने आज पूछताछ के लिए AIADMK और JDU सांसदों सहित बंगाल-तेलंगाना को भी मिल सकती है मोदी कैबिनेट में जगह