मुंबई: डोनल्ड ट्रंप को भारत का बेहतरीन FIRST IMPRESSION देने के लिए इस वक्त अहमदाबाद में युद्धस्तर पर काम चल रहा है. खास करके हवाई अड्डे से लेकर साबरमती आश्रम और मोटेरा स्टेडियम तक के इलाके का कायाकल्प किया जा रहा है. इस वक्त अहमदाबाद एयरपोर्ट के करीब से गुजरने वाली हर सड़क पर मरम्मत का काम देखा जा सकता है. कहीं भी सड़क जारा भी ऊंची नीची दिखी तो उसको सपाट किया जा रहा है.
सड़क की मरम्मत के साथ साथ सड़क की सजावट का काम भी चल रहा है. यहां खजूर के पेड़ हफ्तेभर पहले लगाये गए थे. वे सूख गए अब उन्हें उखाड़ कर फिर से नए पेड़ लगाए जा रहे हैं. कहीं पेड़ लगाए जा रहे हैं तो कहीं पेड़ की डालियां काटीं जा रहीं हैं. पेड़ों की ऐसी डालियां जो सड़क तक आ रहीं थीं उन्हे काटा जा रहा है. कहीं-कहीं सड़क किनारे ऐसे समूचे पेड़ों को ही काट दिया गया है जो कि सूख चुके थे. सड़क पर हर सौ या दो सौ मीटर पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाये गये हैं जिनमें मोदी के साथ डोनल्ड ट्रंप की तस्वीर है और लिखा हुआ नमस्ते ट्रंप. कुछ तस्वीरों में मोदी और ट्रंप के साथ-साथ ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी नजर आ रहीं हैं. सड़क पर जरा भी धूल मिट्टी बर्दाशत नहीं की जा रही. दिनभर में कई बार इस सड़क पर झाडू लगता है. सड़क के डीवाईडर्स को काले-पीले रंग से पेंट किया जा रहा है. इसी सड़क पर पीएम मोदी और डोनल्ड ट्रंप रोड शो करने वाले हैं.
जब लोगों के घर मेहमान आते हैं तो लोग क्या करते है? घर की साफ सफाई करते हैं, सजावट करते हैं, घर को अच्छा दिखाने की कोशिश करते हैं. अहमदाबाद में भी वही किया जा रहा है. जिस सड़क से होकर ट्रंप का काफिला गुजरेगा वहां मौजूद झुग्गी बस्ती ना नजर आये, फटेहाल लोग ना नजर आएं, गंदगी नजर ना आये इसलिए दीवारें बनाई गयी हैं. पीएम मोदी करीब 15 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और गुजरात में उन्ही की पार्टी की सरकार है. जाहिर है वो ट्रंप को ऐसी तस्वीर दिखाना पसंद नहीं करेंगे.
बहरहाल जब ट्रंप रोड शो करते हुए यहां से गुजरेंगे तो उन्हें ना तो ये झुग्गियां दिखाईं देंगी और ना ही ये लोग. उनके दीदार के लिये होंगे देश के अलग-अलग इलाके से बुलाये गये लोग जो कि भारत की विविधता की झांकी पेश करेंगे. भीड़ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करेगी. कुल मिलाकर कोशिश यही है कि ट्रंप जब अहमदाबाद से लौटें तो उनकी स्मृति में भारत की एक सुनहरी तस्वीर हो.
ये भी पढ़ें-
लखनऊ पहुंचे शरद पवार का सवाल, मंदिर के लिए ट्रस्ट तो मस्जिद के लिए क्यों नहीं?
आज फिर शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से चर्चा करेंगे SC के वार्ताकार, क्या बनेगी बात ?